- 68 टू व्हीलर्स और 12 फोर व्हीलर्स आए कार्रवाई की जद में

KANPUR : आजादी का मतलब नियमों को तोड़ना नहीं बल्कि उनका पालन करना होता है। स्वतंत्रता दिवस मनाने वालों ने तिरंगा यात्रा निकालने के दौरान कदम-कदम पर ट्रैफिक रूल्स तोड़े। चौराहों पर लगे कैमरों की मदद से पुलिस ने ऐसे लोगों की पहचान कर चालान किए हैं। करीब 80 चालान किये गए। इसमें दो पहिया वाहनों की संख्या अधिक है।

कई रैलियों का आयोजन

स्वतंत्रता दिवस पर संडे को शहर में तमाम आयोजन किये गए। कई तिरंगा यात्राएं व रैलियां निकाली गईं। इस दौरान पुलिस कमिश्नर असीम अरुण निरीक्षण पर निकले थे। उन्होंने जगह जगह ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन होते देखा। कोई बिना हेलमेट के था तो कहीं एक ही बाइक पर तीन और चार लोग सवार थे। पुलिस कमिश्नर ने इसको बेहद गंभीरता से लिया। डीसीपी ट्रैफिक ने आईटीएमएस और स्मार्ट सिटी के तहत लगाए गए कैमरों की फुटेज निकवालकर 80 से अधिक चालान किए। इसमें 68 बाइक और 12 कारों के चालान हैं।

---------------------

तमाम लोग ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहे थे। ये गंभीर मामला है। आजादी में अनुशासन निहित है। इसलिए फोटो वीडियो के जरिये ऐसे लोगों को चिन्हित कर चालान किया जा रहा है।

- असीम अरुण, पुलिस कमिश्नर

Posted By: Inextlive