पेट्रोल और सीएनजी के आसमान छूटे दामों के बाद शहर में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है लेकिन शहर में एक भी चार्जिंग स्टेशन न होने से समस्या बढ़ रही थी. अब यह समस्या सॉल्व होने जा रही है. सिटी में इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन बनने का इंतजार खत्म होने वाला है. मोतीझील में सिटी का पहला इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन शुरू होने जा रहा है. इस स्टेशन में कार ई-बाइक से लेकर ई-रिक्शा तक को चार्ज किया जा सकता है.

कानपुर(ब्यूरो)। पेट्रोल और सीएनजी के आसमान छूटे दामों के बाद शहर में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है लेकिन शहर में एक भी चार्जिंग स्टेशन न होने से समस्या बढ़ रही थी। अब यह समस्या सॉल्व होने जा रही है। सिटी में इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन बनने का इंतजार खत्म होने वाला है। मोतीझील में सिटी का पहला इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन शुरू होने जा रहा है। इस स्टेशन में कार, ई-बाइक से लेकर ई-रिक्शा तक को चार्ज किया जा सकता है। यह चार्जिंग स्टेशन लगभग बनकर तैयार हो गया है। पूरी संभावना है कि इसी महीने के अंत तक इसे पब्लिक के लिए खोल दिया जाए। इसके शुरू होने से इलेक्ट्रिक वाहन रखने वालों को बड़ी राहत मिलेगी। वहीं, दूसरा चार्जिंग स्टेशन परेड में बनाए जाने की तैयारी है।

15 रुपए यूनिट तक खर्च
स्मार्ट सिटी ने प्राइवेट कंपनी को सिटी में दो चार्जिंग स्टेशन बनाने का काम दिया है। जिसमें पहला स्टेशन मोतीझील कारगिल पार्क के मेन रोड पर बनाया गया है। इस स्टेशन में एक बार में छह इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्ज करने की सुविधा दी गई है। जिसमें कार, ई-बाइक और ई-रिक्शा शामिल है। इन सभी व्हीकल में अलग-अलग समय के हिसाब से चार्जिंग की जा सकेगी। कंपनी के स्टाफ का कहना है कि चार्जिंग स्टेशन में प्रति यूनिट 15 रुपए हिसाब से बिल बनाया जा सकता है। हालांकि इसके चालू होने के बाद ऑफिशयली रेट तय कर दिए जाएंगे।

एक बार में 3 बाइक या ई-रिक्शा
वाहन चार्ज करने के लिए कंपनी का एप इलेक्ट्रिवा डाउनलोड करना होगा। इस एप पर चार्जिंग स्टेशन के लिए आप स्लॉट भी बुक करने की सुविधा मिलेगी। आपको ये भी पता चल जाएगा कि चार्जिंग स्टेशन में कितने वाहन चार्जिंग में लगे हैं। आप अपनी सुविधानुसार वाहनों चार्ज के लिए अलग से टाइम ले सकेंगे। साथ ही चार्जिंग स्टेशन में ई-बाइक और ई-रिक्शा भी चार्ज करने का ऑप्शन दिया गया है। इनके लिए दस किलोवॉट का चार्जर लगाया गया है। इसमें एक बार में तीन बाइक या ई-रिक्शा चार्ज किया जा सकते हैं। इनको फुल चार्ज करने के लिए लगभग तीन घंटे का समय लगेगा।

चार्जिंग के हिसाब से पैसे कट
कंपनी के स्टाफ विनय कटियार ने बताया कि जितना चार्ज करेंगे, उतनी यूनिट के हिसाब से आपके एप के वॉलेट से रुपए कट जाएंगे। चार्जिंग स्टेशन में तीन तरह के चार्जर लगाए गए हैं। एक चार्जर 60 वॉट का है, इसमें एक बार में दो कारें चार्ज हो जाएंगी। एक चार्जर 22 किलोवॉट का है। इसमें एक बार में एक कार ही 50 मिनट में चार्ज हो पाएगी। वहीं, नगर निगम प्रोजेक्ट सेल के प्रभारी आरके सिंह का कहना है कि सिटी में दो चार्जिंग स्टेशन बनाए जाने हैं। इसे जल्द ही पब्लिक के लिए शुरू कर दिया जाएगा।

स्टेप वाइल समझे चार्जिंग सिस्टम
-कंपनी का एप इलेक्ट्रिवा डाउनलोड करना होगा
- इसके बाद वॉलेट को रीचार्ज करना पड़ेगा
- मशीन पर लगे क्यूआर कोड को एप से स्कैन करना होगा
-प्लग को गाड़ी से कनेक्ट करने के बाद बटन दबाना होगा
- बटन क्लिक करते ही वाहन चार्ज होना शुरू होना जाएगा
-आरएफआईडी टैग से भी वाहन को चार्ज किया जा सकता है
- एक बार में तीन बाइक या ई-रिक्शा चार्ज किए जा सकते हैं
----------------
चार्जिंग स्टेशन हाइलाइट्स
60 किलोवॉट के एक चार्जर में एक बार में दो कारें होंगी चार्ज
22 किलोवॉट वॉट एक चार्जर से एक बार में एक कार चार्ज
50 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगी कार
10 किलोवॉट के चार्जर से ई-बाइक और ई-रिक्शा
01 बार में तीन बाइक या ई-रिक्शा चार्ज किया जाएगा
15 रुपए यूनिट के हिसाब से आ सकता है बिल
40 लाख रुपए का खर्च एक चार्जिंग स्टेशन बनाने में

Posted By: Inextlive