फस्र्ट सेमेस्टर की परीक्षाएं कराने के बाद अब सीआईएससीई काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस बोर्ड 10वीं और 12वीं के फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाएं कराने की तैयारी कर रहा है. परीक्षाएं मार्च में कराई जा सकती हैं.


कानपुर(ब्यूरो)। फस्र्ट सेमेस्टर की परीक्षाएं कराने के बाद अब सीआईएससीई (काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस) बोर्ड 10वीं और 12वीं के फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाएं कराने की तैयारी कर रहा है। परीक्षाएं मार्च में कराई जा सकती हैं। काउंसिल की ओर से परीक्षा की तैयारियों के बाबत सभी सिटी कोआर्डिनेटर को जानकारी दे दी गई है। दरअसल कोरोना महामारी को देखते हुए काउंसिल की ओर से इस सेशन में सेमेस्टर एग्जाम कराने का फैसला किया गया था। दोनों सेमेस्टर की परीक्षाओं के आधार पर ही 10वीं व 12वीं के स्टूडेंट्स का रिजल्ट तैयार किया जाना है।

छूटे छात्रों की 10 जनवरी से


नवंबर में ही 10वीं व 12वीं की पहले सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू हो गई थीं जो 20 दिसंबर तक चलीं। मौजूदा समय में स्कूलों में प्रैक्टिकल एग्जाम कराए जा रहे हैं। जिसके लिए काउंसिल ने 31 जनवरी तक का समय स्कूलों को दिया है। काउंसिल की ओर से उन छात्रों को परीक्षा अवधि से छूट दे दी गई थी, जो बहुत अधिक बीमार थे। 10वीं व 12वीं के ऐसे छात्रों की पहले सेमेस्टर की परीक्षाएं 10 जनवरी से कराई जाएंगी। इसके लिए छात्रों को मैसेज से सूचना भेजी गई है। ---------------------

काउंसिल की ओर से 10वीं व 12वीं के छात्रों की दूसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं मार्च में कराए जाने की तैयारी हो रही है। सभी छात्र अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें। काउंसिल की ओर से इस संबंध में स्कूलों कोआदेश जारी हो गए हैं। - केवी वसेंट, सिटी कोआर्डिनेटर, सीआईएससीई

Posted By: Inextlive