-वाट्सएप ग्रुप के जरिए घरों में रहकर जुड़े स्टूडेंट्स

-आडियो और वीडियो के माध्यम से भी मार्गदर्शन

KANPUR: मदरसों में भी ऑनलाइन पढ़ाई शुरू हो गई है। स्टूडेंट घर पर रहकर ही वाट्सएप ग्रुपों के माध्यम से पढ़ाई कर रहे हैं। क्लासेस के अनुसार मदरसा छात्रों के वाट्सएप पर ग्रुप बनाए गए हैं। ग्रुप मेंच्बच्चों को सबक पढ़ाया जा रहा है, उसे पूरा कर फोटो ग्रुप में डालने को कहा जा रहा है।

ईद के 10 दिन बाद से शुरू होता संचालन

ईद के दस दिनों बाद मदरसों का संचालन शुरु होता है। कोरोना कफ्र्यू लगने की वजह से मदरसों में छात्र-छात्राएं नहीं आ रहे हैं। शहर के मदरसों में अधिकतर छात्र बिहार, बंगाल व अन्य प्रदेशों से आते हैं। छात्रों की पढ़ाई में बाधा न पड़े इसको लेकर मदरसा अशरफुल मदारिस गद्दियाना और जामिया अशरफुल बनात में गुरुवार से ऑनलाइन पढ़ाई की शुरुआत की गई है। पढ़ाई की शुरुआत के दौरान हुए वर्चुअल कार्यक्रम में मदरसा के संस्थापक मौलाना हाशिम अशरफी ने कहा कि मदरसों में ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखी जाए। उन्होंने कहा कि इस्लाम में शिक्षा प्राप्त करने पर बहुत जोर दिया गया है। शिक्षा के बिना विकास नहीं हो सकता है।

Posted By: Inextlive