- स्मार्ट सिटी के तहत बने कंट्रोल एंड कमांड सेंटर का सीएम योगी ने किया इंस्पेक्शन

KANPUR : सीएम योगी ने नगर निगम मुख्यालय स्थित स्मार्ट सिटी के तहत बने कंट्रोल एंड कमांड सेंटर का इंस्पेक्शन भी किया। इसके बाद उन्होंने कोविड कंट्रोल रूम देखा और अधिकारियों से कई सवाल किए। सिटी मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता ने सीएम को पूरी जानकारी दी।

सीएम ने किए सवाल

सीएम - यहां से पेशेंट की लाइव मॉनिटरिंग कैसे होती है?

जवाब - प्रत्येक कोविड हॉस्पिटल के आईसीयू से लाइव फीडिंग आती है। इसको देखने के लिए 2 कर्मियों का स्टाफ है।

सीएम - कितनी देर में पेशेंट को कोविड बेड मिल जाता है?

जवाब - कोविड हॉस्पिटल में बेड की लिस्ट हर 4 घंटे में अपडेट होती है। हॉस्पिटल की जरूरत पड़ने पर रेफरल मैसेज भेज कर पेशेंट को बेड दिलाते हैं।

सीएम - होम आइसोलेशन में संक्रमित के लिए क्या व्यवस्था है?

जवाब - संक्रमित होने की सूचना मिलते ही दिए गए नंबर पर कॉल की जाती है। उन्हें पूरा ट्रीटमेंट समझाया जाता है। होम आइसोलेशन किट भेजते है।

सीएम - होम आइसोलेशन में टेलीमेडिसिन की क्या व्यवस्था की गई?

जवाब - होम आइसोलेट पेशेंट को टेलीमेडिसिन के लिए 3 डॉक्टर कंट्रोल रूम में हैं। स्पेशलिस्ट डॉक्टर की जरूरत पर उनसे भी बात कराई जाती है।

सीएम - निगरानी समिति किस तरह से कार्य कर रही है?

जवाब- शहरों में रैपिड रिस्पॉन्स टीम और गांवों में निगरानी समिति कोविड के लक्षण वाले मरीजों को जरूरी दवाइयां देती हैं। उनकी जांच भी करा रहे हैं

Posted By: Inextlive