-चीफ इंजीनियर को औचक निरीक्षण में मिली कमियां, जीएसबी के स्थान पर डस्ट का यूज हो रहा

-12.50 की जगह 6 सेमी। का ही बेस बना रहे हैं ठेकेदार, मानकों की अनदेखी पर लगाया जुर्माना

KANPUR: नगर निगम की ओर से कराए जा रहे विकास कार्यो में ठेकेदार जमकर घपला कर रहे हैं। कई दिनों से मिल रही शिकायतों के बाद चीफ इंजीनियर ने औचक निरीक्षण किया तो पूरी पोल खुल गई। ठेकेदार तय मानकों के विपरीत साइड पटरी के निर्माण में 12.50 की जगह 6 सेमी। का ही बेस बना रहे हैं। साथ ही जीएसबी के स्थान पर डस्ट का यूज किया जा रहा है। इससे खफा चीफ इंजीनियर ने संबंधित फर्मो को नोटिस जारी करने के साथ ही जुर्माना भी लगाया है।

6 सेमी। बेस कम मिला

जोन-5 स्थित रोड साइड पटरी का निर्माण किया जा रहा है। मेसर्स संजय शर्मा द्वारा यह कार्य कराया जा रहा है। निरीक्षण में बेस में गिट्टी की मात्रा 6 सेमी डाली गई, जबकि 12.50 सेमी। डाली जानी चाहिए। वहीं जीएसबी के स्थान पर डस्ट का यूज किया गया। ठेकेदार पर 15 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। उसे ब्लैक लिस्ट भी किया जाएगा।

गिट्टी के ऊपर डस्ट का यूज

जोन-2 स्थित आराजी संख्या-1130 के पास नई चुंगी से सिद्धनाथ तिराहा तक साइड पटरी का इंटरलाकिंग टाइल्स का निर्माण किया जा रहा है। मेसर्स पीके इंटरप्राइजेज द्वारा कार्य कराया जा रहा है। मौके पर गिट्टी के ऊपर डस्ट का प्रयोग किया जा रहा था। जीएसबी की मात्रा जीरो पाई गई। ठेकेदार पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। ब्लैक लिस्ट किया जाएगा।

रोड की थिकनेस कम मिली

जोन-5 स्थित बैंक आफ बड़ौदा से कमला क्लब तक रोड का निर्माण किया जा रहा है। मेसर्स साई बिल्डर्स द्वारा कार्य कराया जा रहा है। निरीक्षण में बेस मे थिकनेस कम पाई गई। दोबारा गिट्टी डालकर कार्य कराये जाने के लिए चीफ इंजीनियर ने निर्देश दिए। अंतिम बार चेतावनी दी गई। दोबारा कार्य खराब मिलने पर ब्लैक लिस्ट किया जाएगा।

बेस में गिट्टी ही नहीं डाली

जोन-2 स्थित महेन्द्रा पैलेस से हीरा नगर तक नाली व रोड का सुधार कार्य किया जा रहा है। मेसर्स बिनाया इंफ्राटेक प्रा.लि। द्वारा कार्य कराया जा रहा है। औचक निरीक्षण में रोड के बेस मे गिट्टी ही नहीं डाली गई और कार्य बेहद खराब क्वालिटी का किया जाता मिला। जीएसबी की मात्रा भी जीरो मिली। ठेकेदार को नोटिस देते हुए 10 हजार रुपए जुर्माना और ब्लैक लिस्ट किया जाएगा।

Posted By: Inextlive