कोरोना संक्रमण के चलते सीएसजेएम यूनिवर्सिटी प्रशासन ने एमबीबीएस और अन्य प्रोफेशनल कोर्सेज के सेमेस्टर एग्जाम स्थगित कर दिए हैं. स्टूडेंट्स एग्जाम स्थगित कराने की मांग कर रहे थे. वीसी प्रो. विनय कुमार पाठक ने मंडे को मीटिंग कर यह निर्णय लिया है. अब सभी एग्जाम एक फरवरी से कराएं जाएंगे.

कानपुर (ब्यूरो) सीएसजेएम यूनिवर्सिटी और यहां से एफिलिएटेड जीएसवीएम मेडिकल कालेज समेत अन्य मेडिकल कालेजों के एमबीबीएस के एग्जाम 25 जनवरी से होने थे। इसका शेड््यूल यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया था। इस बीच जीएसवीएम समेत अन्य मेडिकल कालेजों में कई स्टूडेंट्स कोरोना संक्रमित हो गए। इसे देखते हुए अन्य स्टूडेंट्स ने एग्जाम स्थगित कराने की मांग करने लगे।

स्टूडेंट ने वीसी को भेजा ज्ञापन
मंडे को उन्नाव के सरस्वती मेडिकल कालेज केा स्टूडेंट ने इस संदर्भ में वाइस चांसलर को ज्ञापन भी भेजा है। वीसी ने एमबीबीएस के एग्जाम एक फरवरी से कराने का निर्णय लिया है। इसी तरह सेमेस्टर एग्जाम 24 जनवरी से होनी थी। ये एग्जाम भी अब एक फरवरी से होंगी। वीसी ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए एग्जाम को स्थगित किया गया है। अगर आगे भी संक्रमण की स्थिति बरकरार रहती है तो परीक्षा कार्यक्रम दोबारा संशोधित किया जा सकता है।

वीसी भी हो चुके हैं संक्रमित
वीसी प्रो। विनय कुमार पाठक भी पिछले दिनों कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए थे। मंडे को संक्रमण से ठीक होने के बाद उन्होंने परीक्षा समिति की बैठक बुलाई। इसके साथ ही कई स्टूडेंट्स और कर्मचारी भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।

23 जनवरी तक बंद रहेंगी कोचिंग
उच्च शिक्षा अधिकारी डॉ। रिपुदमन ङ्क्षसह ने उच्च शिक्षा संस्थानों के साथ ही सभी कोङ्क्षचग संस्थानों को भी 23 जनवरी तक बंद करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी कोङ्क्षचग संस्थानों को भी बंद करने का आदेश दिया गया है। इस दौरान पठन-पाठन का कार्य आनलाइन संचालित करने के लिए कहा गया है। अगर जांच के दौरान कोई कोङ्क्षचग संस्थान खुला पाया गया तो उनके संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Posted By: Inextlive