--गवर्नमेंट के साथ प्राइवेट हॉस्पिटल्स में पहुंच रहे डेंगू के पेशेंट

KANPUR। कोरोना के पस्त पड़ने के साथ ही शहर में डेंगू की दस्तक भी हो चुकी है। बीते तीन दिनों में 200 से अधिक लोग वायरल फीवर की चपेट में आए हैं वहीं 18 डेंगू पेशेंट विभिन्न गवर्नमेंट व प्राइवेट अस्पतालों में आ चुके हैं। इनमें 4 मरीज हैलट में भर्ती हैं। डॉक्टर्स के मुताबिक बारिश के बाद नमी बढ़ी है। जगह-जगह पानी भरा हुआ है। इसी वजह से डेंगू के मच्छर पनप रहे हैं। अलर्ट रहने की जरूरत है।

उर्सला पहुंचे तीन मरीज

थर्सडे को उर्सला ओपीडी में डेंगू के लक्षण वाले तीन मरीज पहुंचे। कंफर्मेशन के लिए इनके ब्लड सैम्प्ल को जांच के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट फ्राइडे को आएगी। चिकित्सा अधिकारियों के मुताबिक हैलट व उर्सला के ओपीडी में बीते तीन दिनों में कई संदिग्ध मरीज आ चुके हैं। इनमें से कुछ वायरल व कुछ डेंगू पॉजिटिव निकले हैं।

सीएमओ को नहीं जानकारी

सीएमओ नेपाल ंिसह ने डेंगू के मरीज सिटी में बढ़ने की जानकारी से इंकार किया। उन्होंने बताया कि बरसात के मौसम में डेंगू का प्रभाव होता है। डेंगू के मच्छरों को नष्ट करने के लिए फॉगिंग कराई जाएंगी। वहीं लोगों से भी अपील है कि वो घरों में साफ-सफाई का ध्यान रखें।

-साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें

-कूलर का पानी बदलते रहें।

-छत पर या अन्य जगह खाली चीजों में पानी जमा न होने दें।

-बच्चों को फुल स्लीव के कपड़े पहनाएं

- फीवर होने पर तुरंत चेकअप कराएं

Posted By: Inextlive