चीन जापान समेत कई देशों में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए झकरकटी अंतर्राज्यीय बस अड्डे व सेंट्रल स्टेशन पर अलर्ट जारी कर दिया गया है. मंडे को बस अड्डे में हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम ने 200 से अधिक पैसेंजर्स की कोरोना जांच के लिए सैम्प्ल कलेक्ट किया. वहीं झकरकटी बस अड्डा में एआरएम केके आर्या ने पैसेंजर्स को मास्क लगाने के प्रति अवेयर किया.


कानपुर (ब्यूरो) सीएमओ डॉ। अलोक रंजन ने बताया कि कानपुर सेंट्रल स्टेशन व झकरकटी बस अड्डे में बाहर से आने वाले पैसेंजर्स पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। मुम्बई, दिल्ली, जयपुर समेत देश के विभिन्न सिटीज से आने वाले पैसेंजर्स की कोरोना की जांच की जा रही है। तीन दिन पहले से बस अड्डे में कोरोना की जांच के लिए एक टीम तैनात की गई थी। मंडे तक 600 से अधिक लोगों की कोरोना की जांच के लिए सैम्पल कलेक्ट किया गया था। राहत की बात यह है कि अभी तक किसी पैसेंजर्स की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है।

Posted By: Inextlive