- हाईजीन और डिस्टेसिंग से ही बचेंगे कोरोना वायरस से, कानपुर में हालात अभी तक स्थिर

KANPUR: कोरोना वायरस को लेकर कानपुर मे लॉकडाउन जारी है। 22 मार्च को लगे जनता कफ्र्यू के बाद से अब तक कोरोना वायरस कानपुर में न फैले, पुलिस प्रशासन और हेल्थ डिपार्टमेंट इसी के प्रयास कर रहे हैं। कानपुराइट्स अगर इस लॉकडाउन को ठीक से मानेंगे तो अपने शहर को इस वायरस के कहर से बचा सकते हैं। ऐसे में घर में रहे, दूर दूर रहे और हाथों की सफाई का विशेष ध्यान दें।

कानपुर में अब तक कितने बाहर से आए सस्पेक्टेड केस- 879

कितनों को क्वारानटीन पर ोजा - 642

कितने अभी भी क्वारानटीन पर- 439

कितने क्वारानटीन से बाहर आए और स्वस्थ हैं- 203

कितने संदिग्धों को अस्पताल में आईसोलेट किया- 9

कुल कितने सैंपल जांच के लिए ोजे गए- 80

कानपुर में अभी एक्टिव कोरोना पॉजिटिव पेशेंट-1

---------------

इलाज के क्या हैं इंतजाम

88- बेड आइईसोलेशन के लिए रिवर्ज सरकारी अस्पतालों में

50- बेड सभी 10 सीएचसी में रिजर्व

12 बेड- आईडीएच में

6 बेड- काशीराम ज्वाइंट हॉस्पिटल में

10 बेड- उर्सला में

10 बेड- हैलट की मेटर्निटी विंग में

------------------

क्वारानटीन के लिए यहां व्यवस्था-

40 बेड- रामा मेडिकल कालेज मंधना में

20 बेड- उर्सला हॉस्पिटल में

100 बेड- नारायणा रिसर्च हॉस्पिटल पनकी में

Posted By: Inextlive