- महीने भर आगे बढ़ाए गए यूनिवर्सिटी के एग्जाम, नया सेशन नहीं होगा प्रभावित

- सीएसजऐमयू ने कोरोना के बढ़ते केस को देखकर यह फैसला लिया

KANPUR: कोरोना की सेकेंड वेव तेजी से लोगों को अपनी गिरफ्त में ले रही है। कोरोना वायरस का असर पढ़ाई पर भी साफ दिखाई दे रहा है। अब सीएसजेएम यूनिवर्सिटी ने बीबीए, बीसीए, एमबीए, होटल मैनेजमेंट और फाइन आर्ट समेत अन्य प्रोफेशनल कोर्सेज के सेमेस्टर एग्जाम भी महीने भर बढ़ा दिए हैं।

तारतम्यता बनी हुई थी

एग्जाम डेट बढ़ाए जाने से स्टूडेंट्स सोशल मीडिया पर ¨चतित हैं। उनकी ¨चता का कारण यह है कि उन्होंने एग्जाम को लेकर जो तैयारी की थी वह धरी रह जाएगी। प्रशांत नाम के फेसबुक यूजर ने लिखा महीने भर बार फिर से उन्हें उतनी ही पढ़ाई करनी होगी। अभी ताजी-ताजी तैयारी थी जिससे वह एग्जाम देने को लेकर उत्साहित थे। अब दोबारा मन बनाना आसान नहीं होगा। परीक्षाएं चल रही थीं इसलिए तारतम्यता बनी हुई थी।

- 40 से अधिक प्रोफेशन कोर्स की स्टडी कर रहे हैं स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी के

- कोर्स महीने भर पहले खत्म, टीचर्स तैयार कर चुके हैं क्वैश्चन पेपर

- एग्जाम डेट बढ़ने से नहीं पड़ेगा सेशन पर असर

- एडमिशन फॉर्म समय पर निकाले जाएंगे। ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे।

- कोरोना का कहर थमने के साथ ही एडमिशन प्रॉसेस शुरू कर दी जाएगी।

सेशन इस बार लेट नहीं होगा। कोरोना का कहर कम होते ही ऑनलाइन एडमिशन प्रॉसेस शुरू किया जाएगा।

डॉ। अनिल कुमार यादव, रजिस्ट्रार

बॉक्स

एचबीटीयू में भी 15 मई तक एग्जाम रद्द

एचबीटीयू में होने वाली मिड सेमेस्टर एग्जाम बढ़ा दिए गए हैं। रजिस्ट्रार प्रो। नीरज सिंह ने बताया कि पहले यह एग्जाम अप्रैल के अंत से कराए जाने की योजना थी लेकिन अब कोई भी एग्जाम 15 मई से पहले नहीं होगी। उसके बाद एग्जाम के नए शेड्यूल पर विचार किया जाएगा।

Posted By: Inextlive