सीएसजेएम यूनिवर्सिटी ने बीफार्मा डीफार्मा एमसीए एमएड एलएलएम में एडमिशन के लिए एंट्रेस एग्जाम का रिजल्ट फ्राईडे को जारी कर दिया. कुल 1240 सीटों में एडमिशन के लिए 2500 स्टूडेंट ने एग्जाम दिया था. एलएलएम में प्रियंवदा शुक्ला एमएड में प्रियांशी मिश्रा बीफार्मा में अंजनी कुशवाहा और एमसीए में मयंक शर्मा ने टॉप किया है. इन पांचों कोर्सो में एडमिशन के लिए 18 अगस्त से काउंसङ्क्षलग होगी.

कानपुर(ब्यूरो)। सीएसजेएम यूनिवर्सिटी ने बीफार्मा, डीफार्मा, एमसीए, एमएड, एलएलएम में एडमिशन के लिए एंट्रेस एग्जाम का रिजल्ट फ्राईडे को जारी कर दिया। कुल 1240 सीटों में एडमिशन के लिए 2500 स्टूडेंट ने एग्जाम दिया था। एलएलएम में प्रियंवदा शुक्ला, एमएड में प्रियांशी मिश्रा, बीफार्मा में अंजनी कुशवाहा और एमसीए में मयंक शर्मा ने टॉप किया है। इन पांचों कोर्सो में एडमिशन के लिए 18 अगस्त से काउंसङ्क्षलग होगी।


मयंक को 116 नंबर
रजिस्ट्रार डॉ। अनिल कुमार यादव ने बताया कि एमसीए में 116 अंक पाकर मयंक शर्मा ने टॉप किया। रत्नेश शर्मा 114 अंक पाकर दूसरे स्थान पर रहे। जबकि तीसरे व चौथे स्थान पर क्रमश: निमेश यादव व कृष्णा रहे। पांचवें स्थान पर रहे अभितंश जायसवाल ने 108 अंक अर्जित किए। बीफार्मा में अंजनी कुशवाहा ने 166 अंक पाकर पहला स्थान हासिल किया। मो। फैजान ने 136 अंक पाकर दूसरा स्थान, श्रेयांशी अवस्थी ने 134 अंक पाकर तीसरा स्थान, प्रभांश शुक्ला ने 122 अंक पाकर चौथा स्थान और पांचवें स्थान पर रहे मोहित पांडेय ने 118 अंक हासिल किए।

148 के साथ फस्र्ट रैंक
इसी तरह डीफार्मा में मो। अर्सलन ने 148 अंक पाकर पहला, अमूल्य रतन त्रिपाठी ने 116 अंक पाकर दूसरा स्थान हासिल किया। तीसरे व चौथे स्थान पर रहे योगिता मोदनवाल व सजल यादव ने 112 अंक हासिल किए। पांचवें स्थान पर रहे संदीप कुमार के 96 अंक पाए। एमएड में प्रियांशी मिश्रा ने टाप किया। दूसरे व तीसरे स्थान पर रही आयुषी ङ्क्षसह व प्रिया शुक्ला के 112 अंक, चौथे स्थान पर रहे प्रदीप कुमार के 150 अंक और पांचवें स्थान पर रहीं पूर्णिमा ङ्क्षसह के 148 अंक आए हैं।

रजिस्ट्रार ने दी जानकारी
एलएलएम के लिए हुए एंट्रेंस एग्जाम में प्रियंवदा शुक्ला ने टॉप किया। दूसरे स्थान पर रहे रजत दुबे ने 132 अंक हासिल किए। तीसरे स्थान पर अभिनव मिश्रा के 126 अंक और चौथे व पांचवें स्थान पर रहे ज्योति कुमार गुप्ता व शायमा तैय्यब के 124 अंक आए हैं। रजिस्ट्रार डॉ। अनिल कुमार यादव ने बताया कि 18 व 19 अगस्त को काउंसङ्क्षलग के माध्यम से एडमिशन लिया जाएगा।
-------------------
5 कोर्स के लिए कराया था एंट्रेंस एग्जाम
1240 सीटों पर लिया जाएगा एडमिशन
2500 स्टूडेंट ने दिया था एंट्रेंस एग्जाम
18 और 19 अगस्त को होगी काउंसिलिग

Posted By: Inextlive