-सीएसजेएमयू में हुआ रूरल एंटरप्रेन्योरशिप एंड वूमेंस डेवलपमेंट सेल का गठन, यूजीसी देगा हर साल 35 लाख

KANPUR: छात्रों को इंजीनिय¨रग, प्रबंधन, कंप्यूटर साइंस व लाइस साइंस जैसे वोकेशनल कोर्स का ज्ञान देने वाला सीएसजेएम यूनिवर्सिटी अब ग्रामीण महिलाओं को उद्यमिता का पाठ पढ़ाएगी। इसके लिए यूनिवर्सिर्टी में ट्यूजडे को रूरल एंटरप्रेन्योरशिप एंड वूमेंस डेवलपमेंट सेल का गठन किया गया। जल्द ही यहां पर महिला अध्ययन केंद्र की स्थापना भी की जाएगी जिसके लिए यूजीसी सीएसजेएमयू को हर साल 35 लाख का बजट देगा। गांव में महिलाओं के उद्योग स्थापित करने में विश्वविद्यालय उनकी मदद करेगा। यहां पर महिलाएं छोटे छोटे उद्योगों को स्थापित करने के लिए ट्रेनिंग ले सकेंगी। इस संबंध में वीसी प्रो। नीलिमा गुप्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक में के दौरान उन्होंने बताया कि महिला अध्ययन केंद्र के तहत सेंटर फॉर वूमेंस स्टडीज का गठन किया जाएगा। लाइफलांग लर्निंग एंड एक्सटेंशन विभाग के अंतर्गत यह केंद्र स्थापित होगा जिसमें महिलाओं को उनके हुनर के अनुसार उत्पाद विकसित करने व उन्हें बाजार तक पहुंचाने का प्रशिक्षण मिलेगा। रजिस्ट्रार प्रो। अनिल कुमार यादव ने बताया कि महिलाओं के उत्पादों की विश्वविद्यालय में प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। बैठक में प्रो। मुकेश रंगा, प्रो। सिधांशु पांडिया, प्रो। सुविज्ञा अवस्थी, प्रो। अंशु यादव, डॉ। संदीप सिंह व डॉ। विवेक सिंह सचान समेत अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive