सीएसजेएम यूनिवर्सिटी स्टूडेट्स अब तरणताल में स्वीमिंग का आनंद लेंगे. यूनिवर्सिटी कैंपस में बना तरणताल अब शुरू कर दिया गया है. सैटरडे को कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने तरणताल का एनॉग्रेशन किया.


कानपुर (ब्यूरो) कुलपति प्रो। विनय कुमार पाठक ने बताया कि इसका लाभ विश्वविद्यालय परिसर में समस्त शिक्षक,कर्मचारी एवं स्टूडेंट्स को मिलेगा। उन्होने फिजिकल एजूकेशन विभाग के टीचर्स से कहा कि तरणताल की सफाई और सुरक्षा के मानकों का हमेशा ध्यान रखें। साथ ही स्टूडेंट्स को स्वीमिंग के लिए प्रशिक्षत भी करें। तरणताल की प्रभारी डा। निमिषा सिंह कुशवाहा ने विशिष्ठ अतिथि डॉ। वंदना पाठक का स्वागत किया। ऑनलाइन जमा होगा शुल्कउन्होने बताया कि शनिवार से ऑनलाइन निर्धारित शुल्क जमाकर परिसर स्थित स्टूडेंट्स, एम्पलाई और टीचर्स इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे। इस मौके पर प्रति कुलपति प्रो। सुधीर कुमार अवस्थी, रजिस्ट्रार डॉ। अनिल कुमार यादव, फिजिकल एजूकेशन के एचओडी डॉ। आशीष कुमार दुबे , डॉ। श्रवण कुमार सिंह यादव ,डॉ। आशीष कुमार कटियार , प्रेम शंकर चौधरी आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive