- उद्योगों के साथ मिलकर लाइव प्रोजेक्ट करेंगे यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट

- कोर्स के रिलेटेड बिजनेस की पहचान कर कराई जाएगी इंटर्नशिप

- 10 सेल बनाई गई है यूनिविर्सिटी में जो बिजनेस और एकेडमिक के बीच की दूरी को कम करेंगी

-05 हजार स्टूडेंट्स के अलावा डिग्री कॉलेज के स्टूडेंट्स को भी इसका लाभ मिलने लगेगा

KANPUR: सीएसजेएम यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स को ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद जॉब मिल सके इसके लिए लगातार कोशिश कर रही है। स्टूडेंट्स को नौकरी के काबिल बनाने के लिए सीएसजेएमयू ने नई रणनीति बनाई है। स्टूडेंट अब उद्योगों के साथ मिल कर अपने लाइव प्रोजेक्ट करेंगे। इसके लिए यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने 10 सेल बनाई है जो बिजनेस और एकेडमिक के बीच की दूरी को कम करेंगी।

स्किल डेवलपमेंट सेल का काम

स्किल डेवलपमेंट सेल का काम क्षेत्रीय उद्योगों की पहचान कर वहां पर स्टूडेंट्स को इंटर्नशिप के लिए भेजना होगा। इसके अलावा उद्योगों व दूसरे संस्थानों के साथ यह समन्वय स्थापित करने व एग्रीमेंट के लिए भी यह सेल काम करेगी। इस साल से यूनिवर्सिटी में स्टडी कर रहे पांच हजार स्टूडेंट्स के अलावा डिग्री कॉलेज के स्टूडेंट्स को भी इसका लाभ मिलने लगेगा।

यूनिवर्सिटी ने डिग्री कॉलेजों की स्टडी में बदलाव करने के निर्देश दे दिए हैं। यूनिवर्सिटी के निर्देशों पर अब कॉलेज अपने कैंपस में बीए, बीएससी, बीकॉम, एमए, एमएससी व एमकॉम के स्टूडेंट्स के लिए इन सभी सेल की स्थापना करेंगे।

अनिल कुमार यादव, रजिस्टार

कौन-कौन से सेल बनाए जाएंगे?

- इंडस्ट्रियल- एकेडमिक इंटीग्रेशन एंड स्किल डेवलपमेंट सेल

- ऑनलाइन एजुकेशन एवं लिटिगेशन मैनेजमेंट सिस्टम सेल

-टीचर ट्रेनिंग सेल

-रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेल

-इंस्टीट्यूट डेवलपमेंट प्लानिंग सेल

-एक्टिविटी क्लब

-इंडियन लैंग्वेज, कल्चरल एंड आर्ट सेल

-इंटरनेशनल स्टूडेंट हेल्प सेल

-डिसऐबिलिटी एसिसटेंस एंड डिसएडवांटेज ग्रुप एसिसटेंस स्कीम पब्लिसिटी सेल

-मॉनीट¨रग एंड साइक्लॉजिकल एडवाइजरी सेल

Posted By: Inextlive