-दो शिफ्ट में 118 सेंटर्स पर 1,07,356 ने दिया एग्जाम

KANPUR: सेंट्रल टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट यानी सीटेट के संडे को शहर में 118 सेंटरों पर एग्जाम हुए। दो शिफ्टों में हुई परीक्षा में कुल 1,07,356 अभ्यर्थी शामिल हुए। जबकि 2387 अभ्यर्थियों ने एग्जाम छोड़ दिया। सुबह की शिफ्ट में 1130 तो दोपहर की शिफ्ट में 1257 अभ्यर्थी नहीं आए। सेंटर्स पर अभ्यर्थियों को दो घंटे पहले बुलाया गया था। इस दौरान हर अभ्यर्थी की मेटल डिटेक्टर से सघन तलाशी भी ली गई। सभी सेंटर पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन हो, इसके लिए सभी अभ्यर्थियों को मास्क पहन कर ही एंट्री दी गई। सीबीएसई के सिटी कोऑर्डिनेटर बलविंदर सिंह ने जानकारी दी कि दोनों ही शिफ्ट में कोई गड़बड़ी नहीं हुई। इंग्लिश, हिंदी, मैथ्स समेत अलग अलग सब्जेक्ट्स के पेपर हुए।

Posted By: Inextlive