फ्रांस की पुलिस पेरिस में जानवरों की क़ब्रगाह में दफ़नाए गए एक कुत्ते के हीरा जड़ित पट्टे की चोरी की जांच कर रही है.

पुलिस का कहना है कि पेरिस की जानीमानी कुत्तों की एक क़ब्र से हाल ही में छेड़छाड़ की गई और चोर काफी क़ीमती चीज़ें चुरा कर ले गए। ये क़ब्र टिप्सी नाम के एक कुत्ते की थी जिसके अमीर मालिकों ने उसे हीरे के पट्टे के साथ कुछ साल पहले दफ़नाया था।

टिप्सी की क़ब्र में एक छोटा ख़ज़ाना छुपा है ये बात लंबे समय तक एक रहस्य बनी रही। शुरुआत में पुलिस को पता नहीं चला कि कुत्ते की क़ब्र में चोरों की क्या दिलचस्पी हो सकती है। लेकिन अब इस बात का पता लगा लिया गया है कि चोरों को पता लग गया था कि क़ब्र में ख़ज़ाना छुपा है।

रहस्य

टिप्सी एक अमीर अमरीकी उद्योगपति की पत्नी का कुत्ता था जो अपने काले रंग के इस कुत्ते को बेहद प्यार करती थी। देहांत के बाद इसी स्नेह की वजह से उस महिला ने टिप्सी का पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया और उसे क़रीब 12 हज़ार डॉलर के पट्टे के साथ दफ़नाया। हालांकि उस महिला ने ये बात किसी को बताई नहीं थी।

शहर में इस रहस्य पर सिर्फ चर्चा होती रही थी कि कुत्ते की क़ब्र में ख़ज़ाना गड़ा है। लेकिन इस रहस्य पर से पर्दा पिछले हफ्ते उठा जब टिप्सी की क़ब्र तोड़ कर चोरों ने वो पट्टा चुरा लिया।

गुरुवार को टिप्सी की मालकिन को जब ये बात पता चली तो वो बहुत दुखी हुईं और उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने क़ब्र से चोरी की जांच शुरू कर दी है।

कुत्तों की इस क़ब्रगाह में हॉलीवुड स्टार रिन टिन टिन नाम के कुत्ते को भी दफ़नाया गया है जिसे उसके अभिनय के लिए ऑस्कर देने से इनकार कर दिया गया था क्योंकि ये पुरस्कार सिर्फ इंसानों को ही दिया जाना तय है।

Posted By: Inextlive