स्मार्ट सिटी में गंदगी और कूड़ा उठान की समस्या फिर शुरू हो गई है. शहर में जगह-जगह कचरा फैला है. समय से कूड़ा उठाने में कंपनी फेल साबित हो रही है. आलम है कि गंदगी की वजह से लोगों का सांस लेना भी दूभर हो गया है. इससे नाराज होकर म्यूनिसिपल कमिश्नर ने कंपनी को नोटिस देकर चेतावनी दी है और कहा है कि हालात जल्द नहीं सुधरे तो ठेका रद कर दिया जाएगा.

कानपुर (ब्यूरो) स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्मार्ट सिटी मिशन से छह कूड़ा ट्रांसफर स्टेशनों का निर्माण कराया है। आसपास के एरिया का कूड़ा यहां पर जमा होता है। जिसे बाद में पनकी भऊ सिंह स्थित डंङ्क्षपग ग्राउंड भेज दिया जाता है। 18 कूड़ाघर ओवरफ्लो न हों और गंदगी सडक़ों पर न फैले, इसके लिए कॉम्पैक्टर के माध्यम से रोजाना कूड़ा उठाने की व्यवस्था की गई है। दिल्ली की कंपनी कूड़ा उठाने काम कर रही है। इसके एवज में नगर निगम हर महीने 22 लाख रुपये दे रही है।

समय पर घरों से और ट्रांसफर स्टेशन से कूड़ा नहीं उठाने पर कंपनी को नोटिस दिया गया है। अगर सुधार न हुआ तो अनुबंध निरस्त कर दिया जाएगा।
- डॉ। अजय संखवार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, नगर निगम

Posted By: Inextlive