kanpur@inext.co.in kanpur : महाशिवरात्रि पर गंगा नहाने गए 7 युवक डूब गए. युवकों को डूबता देख किनारे खड़े गोताखोरों ने गंगा में छलांग लगाई और गोताखोरों ने म् को बचा लिया. जबकि देर शाम तक एक की तलाश होती रही. वहीं दूसरी घटना में शराब

- गंगा बैराज पर शराब पीने के बाद लगाई गंगा में छलांग, एक लापता

>kanpur@inext.co.in

KANPUR : महाशिवरात्रि पर गंगा नहाने गए 7 युवक डूब गए। युवकों को डूबता देख किनारे खड़े गोताखोरों ने गंगा में छलांग लगाई और गोताखोरों ने म् को बचा लिया। जबकि देर शाम तक एक की तलाश होती रही। वहीं दूसरी घटना में शराब पीकर एक अज्ञात युवक ने गंगा बैराज से छलांग लगा दी। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक का शव बाहर ि1नकलवाया।

फ् बाइकों से थे 7 दोस्त

बाबूपुरवा के बगाही निवासी अनुराग मौर्य, अनुराग सिंह, अश्वनी सिंह, अमन राठौर, विशाल, राज गुप्ता, हिमांशु महाशिवरात्रि के पर्व पर ड्यूोढ़ीघाट पर गंगा स्नान करने गए थे। नहाते समय अनुराग मौर्य और अनुराग सिंह गहरे पानी में चले गए। उन्हें बचाने के लिए साथ आए युवक भी पानी में पहुंच गए। जहां सभी डूबने लगे। गोताखोरों ने सभी को बाहर निकाला। अनुराग सिंह की हालत गंभीर होने की वजह से उसे अस्पताल भेजा गया। वहीं देर शाम तक हिमांशु का पता नहीं चल सका है।

Posted By: Inextlive