- ट्यूजडे की सुबह चावला मार्केट चौराहे पर चौतरफा घंटों लगा रहा भीषण जाम, गर्मी में लोग हुए परेशान

-मेन रोड में आने वाले ट्रैफिक को बैरीकेडिंग लगा रोक दिया था, प्लान सक्सेस न होने पर पुरानी व्यवस्था लागू

KANPUR। बिना प्लानिंग के गोविंदनगर स्थित चावला मार्केट चौराहे पर डायवर्जन लागू करने का ट्रैफिक पुलिस का डिसिजन गलत साबित हुआ। 24 घंटे भी नई व्यवस्था नहीं चल सकी.मंडे शाम चावला मार्केट चौराहे पर जूही व चावला मार्केट की तरफ से मेन रोड में आने वाले ट्रैफिक को बैरीकेडिंग लगाकर रोक दिया गया था। जिससे गोविंदनगर नए पुल में जाम की समस्या खत्म हो सके। लेकिन ट्यूजडे सुबह ही भीषण जाम लगने से ट्रैफिक डिपार्टमेंट का यह प्लान फेल हो गया। ट्रैफिक पुलिस को मजबूरन बैरीकेडिंग हटा कर दोबारा पहले की तरफ ट्रैफिक व्यवस्था को करना पड़ा।

जाम में फेस लोगों का छूटा पसीना

गोविंदनगर चावला मार्केट चौराहा पर जूही व चावला मार्केट की तरफ से आने वाले रास्ते को बैरीकेडिंग लगा बंद कर दिया गया था। इसकी वजह से सुबह 9 बजे से 11 बजे तक भयंकर जाम लगा रहा। ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए मौके पर ट्रैफिक के स्टाफ के साथ डीसीपी रवीना त्यागी भी मौजूद रहीं। इसके बावजूद जाम की स्थिति पर नियंत्रण न होता देख उन्होंने बैरीकेडिंग हटवाकर पुरानी ट्रैफिक व्यवस्था के तहत जाम को क्लियर कराया।

Posted By: Inextlive