- मंडे को 610 डीएल एप्लीकेंट्स का किया गया काम, ट्यूजडे से अगले आदेश तक बंद किया गया

KANPUR: पांच दिन के बाद मंडे को आरटीओ में डीएल सेक्शन खोला गया लेकिन अधिक भीड़ देखते हुए एआरटीओ प्रशासन ने ट्यूजडे से फिर से डीएल सेक्सन बंद करने का निर्णय लिया है। एआरटीओ प्रशासन उदयवीर सिंह ने बताया कि मंडे को डीएल सेक्सन 5 दिन बाद खुलने की वजह से काफी भीड़ आ गई थी। लर्निंग, परमानेंट, डुप्लीकेट व डीएल रिन्युअल कराने के लिए कुल 610 एप्लीकेंट्स आए थे। एआरटीओ प्रशासन ने बताया कि कोरोना के हालात के चलते भीड़ कम करने के लिए ट्यूजडे से डीएल सेक्सन बंद करने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि आरटीओ में 80 प्रतिशत भीड़ डीएल एप्लीकेंट्स की होती है। प्रशासन से आदेश मिलने पर ही अब डीएल सेक्सन खोला जाएगा।

Posted By: Inextlive