बूथ प्रेसीडेंट सम्मेलन में हिस्सा लेने और पार्टी के रीजनल ऑफिस के इनॉग्रेशन के लिए 23 नवंबर को बीजेपी के नेशनल प्रेसीडेंट जेपी नड्डा शहर आ रहे हैं. उनके स्वागत के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ और पार्टी के स्टेट प्रेसीडेंट स्वतंत्र देव ङ्क्षसह भी पहुंच रहे हैं. दोनो ही जगहों पर आगमन को लेकर तैयारी पूरे जोरों से चल रही हैं. सीएम के स्वागत के लिए डीएम विशाख जी अय्यर ने सैटरडे को निराला नगर मैदान व किदवई नगर सब्जी मंडी स्थित बाबा नामदेव गुरुद्वारा का जायजा लिया. मौसम को देखते हुए मंच को वाटर प्रूफ बनाया जा रहा है. रीजनल प्रेसीडेंट मानवेंद्र ङ्क्षसह ने बताया कि सम्मेलन में 22143 बूथ प्रेसीडेंट को आना है.


कानपुर (ब्यूरो) किदवई नगर सब्जी मंडी स्थित गुरुद्वारा नामदेव में होने वाले अल्पसंख्यक मोर्चा प्रोग्राम में सीएम और नेशनल प्रेसीडेंट के भी जाने की संभावना है। मोर्चा के रीजनल प्रेसीडेंट अजीत ङ्क्षसह छाबड़ा ने कहा कि इस प्रोग्राम की मंजूरी मिल गई है। वहीं, गुरुद्वारा के प्रेसीडेंट नीतू ङ्क्षसह के मुताबिक यहां वह सिख समाज के लोगों से मुलाकात करेंगे।

ये है टाइमलाइन - 9.45 बजे सुबह लखनऊ भाजपा के प्रदेश कार्यालय से रवाना होंगे -10.40 बजे स्पेशल विमान से कानपुर चकेरी एयरपोर्ट पर आएंगे-11.15 बजे किदवई नगर स्थित बाबा नामदेव गुरुद्वारा पहुंचेंगे- 11.45 बजे पार्टी के रीजनल ऑफिस का इनॉग्रेशन करने पहुंचेंगे- 12.15 बजे वहां से रवाना होंगे, मंदाकिनी रायल गेस्ट हाउस में भोजन करेंगे- 1.00 बजे दोपहर गेस्ट हाउस से रवाना होंगे- 1.10 बजे निराला नगर मैदान में बूथ सम्मेलन प्रोग्राम में हिस्सा लेेंगे
- 3.05 बजे वह निराला नगर मैदान रवाना होंगे- 3.20 बजे वह चकेरी एयरपोर्ट से रवाना- 3.30 बजे वह दिल्ली के लिए रवाना

Posted By: Inextlive