30 अप्रैल को होने वाले इंडियन इंटेलिजेंस टेस्‍ट के रजिस्‍ट्रेशन अब ओवर हो चुके हैं: इस टेस्‍ट से रिलेटेड सभी क्‍वेरीज के जवाब आपको यहां मिल जाएंगे: जानिए ऐसे ही कुछ कॉमन सवालों के जवाब.

- मैंने इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट का फॉर्म रीटेल ऑउटलेट से खरीदकर फिल किया है। क्या इसका एडमिट कार्ड मुझे उस रीटेल आउटलेट से ही मिलेगा?
आईआईटी का एडमिट कार्ड आपको उस रीटेल आउटलेट से नहीं मिलेगा। फॉर्म सब्मिट करते समय जो आपके पास फॉर्म का सेकेंड हाफ पार्ट होगा वही आपका एडमिट कार्ड होगा। एग्जाम के दिन आपको फॉर्म का वह पार्ट साथ में लाना होगा।
- मैंने आईआईटी के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया है मुझे मेरे एग्जामिनेशन सेंटर की इंफॉर्मेशन कैसे मिलेगी?
आपको 25 अप्रैल तक एग्जामिनेशन सेंटर की इंफॉर्मेशन एसएमएस या ईमेल आईडी के थ्रू प्रोवाइड कर दी जाएगी।

- क्या मैं आईआईटी का एग्जामिनेशन सेंटर चेंज कर सकता हूं?

जी नहीं। आपको जो एग्जामिनेशन सेंटर अलॉट किया जाएगा आप उसे चेंज नहीं कर सकते हैं।

- इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट की एग्जाम ड्यूरेशन क्या है?

आईआईटी में स्टूडेंट्स से 140 क्वेश्चंस पूछे जाएंगे जिसे करने के लिए उन्हें दो घंटे का टाइम दिया जाएगा।
- मैंने इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट का फॉर्म अपने शहर के रीटेल आउटलेट से लिया था। क्या मैं अपना एडमिट कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकता हूं?
जिन स्टूडेंट्स ने आईआईटी का फॉर्म रीटेल आउटलेट से लिया था उन्हें एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है। स्टूडेंट्स के पास जो फॉर्म का बॉटम पार्ट जो है वही उनके लिए एडमिट कार्ड होगा।
- क्या मुझे इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट के सैंपल पेपर्स मिल सकते हैं?
इस टेस्ट के लिए किसी भी तरह के सैंपल पेपर्स वेबसाइट में या मार्केट में अवेलेबल नहीं हैं। स्टूडेंट्स से उनकी पिछली क्लास से जुड़े क्वेश्चंस पूछे जाएंगे जैसे अगर फॉर्म में आपने 9वीं क्लास फिल की है तो आपसे 8वीं के लेवल के क्वेश्चंस ही पूछे जाएंगे।
- मैंने आईआईटी का फॉर्म ऑनलाइन फिल किया था मुझे मेरे टेस्ट सेंटर की इंफॉर्मेशन कैसे मिलेगी?
टेस्ट सेंटर की इंफॉर्मेशन आपको अपने एडमिट कार्ड में मिलेगी। जिन स्टूडेंट्स ने अपना फॉर्म ऑनलाइन फिल किया है वह 23 से 27 अप्रैल के बीच आईआईटी की वेबसाइट www.indianintelligencetest.com से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

- क्या इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट में हर सेक्शन को इंडिविजुअली क्वॉलिफाई करना जरूरी है?

नहीं। इस टेस्ट मकसद स्टूडेंट्स को उनकी इंटेलिजेंस से रूबरू कराना है। स्टूडेंट्स को कोई भी सेक्शन इंडिविजुअली क्वॉलिफाई नहीं करना होगा। आईआईटी के पेपर में दो पाट्र्स होंगे- मल्टीपल इंटेलिजेंस टेस्ट और एप्टिट्यूड टेस्ट। स्टूडेंट्स को मल्टीपल इंटेलिजेंस के सभी क्वेश्चंस को अटेंप्ट करना कंपलसरी है।

- मैं आईआईटी का एडमिट कार्ड ऑनलाइन कैसे डाउनलोड कर सकती हूं?

ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो करें-
1. आप www.indianintelligencetest.com की वेबसाइट पर जाएं।
2. टॉप पर राइट साइड पर लॉगइन का ऑप्शन है, उस पर क्लिक करें।
3. रजिस्ट्रेशन के समय आपके मोबाइल पर यूजरनेम और पासवर्ड का मैसेज आया होगा, उसे यहां एंटर करें और लॉगइन पर क्लिक करें।
4. आप सामने एडमिट कार्ड आ गया होगा, उसे आप सेव कर लें या प्रिंटआउट ले लें।
- आईआईटी के पेपर के हर सेक्शन में कितने क्वेश्चंस होंगे और उसे करने के लिए कितना टाइम दिया जाएगा?
यह टेस्ट दो सेक्शंस में डिवाइडेड होगा- मल्टीपल इंटेलिजेंस टेस्ट और एप्टिट्यूड टेस्ट। एमआई टेस्ट में 40 क्वेश्चंस होंगे वहीं एप्टिट्यूड टेस्ट में 100 क्वेश्चंस। पेपर करने के लिए स्टूडेंट्स को दो घंटे का टाइम दिया जाएगा।
- क्या इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट में पार्टिसिपेट करने वाले स्टूडेंट्स को किसी तरह की स्कॉलरशिप भी प्रोवाइड की जाएगी?
जी नहीं। इस टेस्ट के लिए किसी भी तरह की स्कॉलरशिप नहीं है।
- अगर मैं इस टेस्ट में अपीयर न हो पाऊं तो क्या मुझे पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट दिया जाएगा?
नहीं। जो स्टूडेंट्स टेस्ट में अपीयर नहीं होंगे या किसी वजह से वह डिसक्वॉलिफाई किए जाते हैं उन्हें पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट नहीं दिया जाएगा।

- मेरे स्कूल ने टेस्ट पेपर का मीडियम हिंदी सिलेक्ट किया है लेकिन मैं इंग्लिश में यह टेस्ट देना चाहता हूं। क्या यह पॉसिबल है?

जिन स्टूडेंट्स ने स्कूल के थ्रू पार्टिसिपेट किया है वह टेस्ट पेपर का मीडियम सिलेक्ट नहीं कर सकते हैं। स्टूडेंट्स को उसी मीडियम में क्वेश्चन पेपर दिया जाएगा जो उनके स्कूल ने डिसाइड किया होगा।
- आईआईटी के पेपर के हर सेक्शन में कितने क्वेश्चंस होंगे और उसे करने के लिए कितना टाइम दिया जाएगा?
यह टेस्ट दो सेक्शंस में डिवाइडेड होगा- मल्टीपल इंटेलिजेंस टेस्ट और एप्टिट्यूड टेस्ट। एमआई टेस्ट में 40 क्वेश्चंस होंगे वहीं एप्टिट्यूड टेस्ट में 100 क्वेश्चंस। पेपर करने के लिए स्टूडेंट्स को दो घंटे का टाइम दिया जाएगा।
- मुझे इंडियन इंटेलिजेंस का एडमिट कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने में प्रॉब्लम हो रही है, मैं क्या करूं?
अगर आपको एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में प्रॉब्लम हो रही है तो आप हमारे टोलफ्री नंबर 180030102889 पर मंडे टू सैटरडे सुबह 10 से 6 बजे के बीच कॉल करके स्टेप बाए स्टेप गाइडेंस ले सकते हैं।
- मेरे पास अब तक आईआईटी के टेस्ट वेन्यू और टाइम का मैसेज या ईमेल नहीं आया है, यह मुझे कैसे मिलेगा?
अगर आपको 26 अप्रैल तक आईआईटी के टेस्ट वेन्यू और टाइम का मैसेज या ईमेल नहीं मिलता है तो आप हमारे टोलफ्री नंबर 180030102889 पर सुबह 10 से 6 बजे के बीच में कॉल करके अपना टेस्ट वेन्यू और टाइम पता कर सकते हैं।

- क्या इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट में किसी तरह की निगेटिव मार्किंग भी की जाएगी?

जी हां। इस टेस्ट में हर गलत आंसर के लिए एक मार्क डिडक्ट किया जाएगा।
- आईआईटी में स्टूडेंट्स को पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट दिया जाएगा?
जी हां, जो स्टूडेंट्स इस टेस्ट में अपीयर होंगे उन सभी स्टूडेंट्स को पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट दिया जाएगा।
- मैं 27 अप्रैल तक इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट का एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर पाया तो अब मैं इसका एडमिट कार्ड कहां से लूं?
जो स्टूडेंट्स 27 अप्रैल तक आईआईटी का एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर पाएं हैं उनके एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की डेट एक्सटेंड कर दी गई है। अब स्टूडेंट्स 29 अप्रैल तक आईआईटी की वेबसाइट www.indianintelligencetest.com से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। अगर डाउनलोडिंग में प्रॉब्लम हो तो आप हमारे टोलफ्री नंबर 180030102889 पर सुबह 10 से शाम 6 बजे तक कॉल सकते हैं।
- क्या स्टूडेंट्स को टेस्ट सेंटर से ही पेन, पेंसिल मिलेगी?
स्टूडेंट्स के पास एचबी पेंसिल, ब्लू या ब्लैक बॉल प्वॉइंट पेन, इरेजर और शार्पनर जरूर होना चाहिए। टेस्ट सेंटर पर उन्हें क्वेश्चन बुकलेट के अलावा किसी भी तरह की स्टेशनरी प्रोवाइड नहीं की जाएगी।
- इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट में हर सेक्शन को करने के लिए कितना टाइम दिया जाएगा?
इस पूरे टेस्ट की ड्यूरेशन 120 मिनट की है। स्टूडेंट्स को दिए गए टाइम में ही दोनों सेक्शंस को पूरा करना होगा।
- आईआईटी के मल्टीपल इंटेलिजेंस सेक्शन में किस तरह के क्वेश्चंस पूछे जाएंगे?
इस सेक्शन में स्टेटमेंट बेस्ड 40 क्वेश्चंस पूछे जाएंगे।
- इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स को किसी तरह की प्राइज मनी भी दी जाएगी?
नहीं, इस टेस्ट में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स को किसी तरह के प्राइज मनी नहीं दी जाएगी। हर क्लास के ऑल इंडिया और सिटी टॉपर्स को प्राइजेस दिए जाएंगे। इसके अलावा आईआईटी में अपीयर हुए सभी स्टूडेंट्स को पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट दिया जाएगा।
- क्या आईआईटी के पेपर में निगेटिव मार्किंग भी की जाएगी?
हर गलत आंसर के लिए स्टूडेंट्स का एक मार्क डिडक्ट किया जाएगा।
- इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट के किस सेक्शन से मुझे मेरा इंटेलिजेंस टाइप पता चलेगा?
आईआईटी के पेपर में दो सेक्शंस होंगे- एप्टिट्यूड टेस्ट और मल्टीपल इंटेलिजेंस टेस्ट। एमआई टेस्ट के क्वेश्चंस स्टूडेंट्स का इंटेलिजेंस टाइप रिकग्नाइज करने में हेल्प करेंगे। इस टेस्ट के सभी क्वेश्चंस करना कंपलसरी होगा।
- क्या 30 अप्रैल को हमें अपने साथ कोई आईडी प्रूफ भी लाना होगा?
जिन स्टूडेंट्स ने खुद को इंडिविजुअली रजिस्टर किया है उन्हें टेस्ट सेंटर में अपने साथ स्कूल का आईडी कार्ड भी लाना होगा।
- क्या इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट का एडमिट कार्ड 27 अप्रैल के बाद डाउनलोड किया जा सकता है?
जी नहीं, आईआईटी का एडमिट कार्ड 27 अप्रैल के बाद वेबसाइट पर अवेलेबल नहीं होगा। आप लास्ट डेट से पहले ही आईआईटी वेबसाइट  www.indianintelligencetest.com से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें।
- मैं 12वीं क्लास में हूं और आईआईटी एग्जाम के लिए अपीयर होने वाला हूं, मैं जानना चाहता हूं कि मुझसे कौन से सब्जेक्ट के क्वेश्चंस पूछे जाएंगे?
आप 12वीं में हैं इसलिए आपसे जनरल नॉलेज, फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स/बायोलॉजी और लॉजिकल रीजनिंग/मेंटल एबिलिटी के क्वेश्चंस पूछे जाएंगे।
- इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट का रिजल्ट कब डिक्लेयर किया जाएगा?
आईआईटी का रिजल्ट एग्जाम होने के एक महीने के बाद डिक्लेयर किया जाएगा। रिजल्ट से रिलेटेड इंफॉर्मेशन आपको आईआईटी की वेबसाइट, दैनिक जागरण और आईनेक्स्ट न्यूजपेपर से मिल जाएगी।
Hindi News from India News Desk

 

 

Posted By: Inextlive