आईआईटी कैंपस में एक पलक झपकते ही ड्रोन दो किलो वेट की वैक्सीन लेकर लंबी दूरी तक निकल गया. नैनो ड्रोन ने युद्धाभ्यास कर दुश्मनों पर नजर रखी. किसी ने ड्रोन से दूरस्थ क्षेत्रों की निगरानी की तो किसी ने फसलों पर दवाओं का छिड़काव किया. थ्री डी ड्रोन आकर्षण का केंद्र रहा. यह नजारा आईआईटी में आयोजित ड्रोन मेले में दिखाई दिया. यहां कई कंपनियों ने अपने शानदार ड्रोन का प्रदर्शन कर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया.

कानपुर (ब्यूरो) मुख्य अतिथि पुलिस कमिश्नर असीम अरुण, आईआईटी के डिप्टी डायरेक्टर प्रो। एस गणेश, फिक्की ड्रोन समिति के अध्यक्ष राजन दुबे, नागरिक उड्डयन मंत्रालय के संयुक्त सचिव अंबर दुबे ने मेलेे का भ्रमण कर आईआईटी के स्टूडेंट्स और फैकल्टी से बातचीत की। उन्होंने रिसर्च और इनोवेशन के बारे में बताया।

इन कंपनियों ने किया प्रदर्शन
एंड्योरएयर सिस्टम, वीटीओएल एविएशन, टेराक्वा यूएवी, हबलफ्लाई टेक्नोलॉजीज और पाई ड्रोन जैसी विभिन्न कंपनियों ने निगरानी, मैपिंग, वीड बॉम्बिंग, सर्वेक्षण, आपातकालीन दवा वितरण और भीड़ नियंत्रण आदि जैसे अनुप्रयोगों के लिए अपने उत्पादों की श्रंखला प्रदर्शित की।

Posted By: Inextlive