- बिठूर के पत्थर घाट के पास घटना, गोताखोरों की मदद से तलाश कर रही पुलिस

kanpur : बिठूर के पत्थर घाट पर दोस्त और भाई के साथ गंगा नहाने आया एक स्टूडेंट गहरे पानी में जाने से डूब गया। सूचना पर पुलिस पहुंची और आधा दर्जन गोताखोरों की मदद से कई घंटे तक स्टूडेंट की तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं चल सका।

घाट पर नहाते समय फिसला पैर

पुलिस के मुताबिक मंगलवार शाम चौबेपुर के दरियापुर बंगला गांव निवासी 15 साल का आकाश राजपूत अपने दोस्तों विवेक व नीरज और छोटे भाई अमन के साथ गंगा नहाने आया था। चारों पत्थर घाट के पास ही नहा रहे थे। इसी दौरान अचानक पैर फिसल जाने से वह गंगा में डूब गया। दोस्तों व भाई ने शोर मचाया तो आसपास के लोग आए। इसके बाद बिठूर पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर आकाश के पिता वेद प्रकाश व मां अनीता पहुंचीं। वेदप्रकाश ने बताया बेटा आकाश नौवीं कक्षा का स्टूडेंट है। थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने बताया गोताखोरों की मदद से तलाश की जा रही है।

Posted By: Inextlive