कानपुर-लखनऊ हाईवे पर शनिवार सुबह भीषण हादसा हो गया. अजगैन क्षेत्र में चमरौली के पास सड़क के डिवाइडर के पास खराब खड़े लकड़ी लदे मिनी ट्रक में कानपुर से लखनऊ की ओर जा रहा ट्रेलर व उसके पीछे तेज रफ्तार में आ रहा गिट्टी से भरा डंपर टकरा गया. जब तक पुलिस पहुंचती डंपर में आग लगने से सगे भाई चालक व क्लीनर ङ्क्षजदा जल गए. वहीं खराबी को ठीक कर रहे मिनी ट्रक के चालक की भी वाहनों के चपेट में आने से मौत हो गई. इस हादसे के बाद हाइवे की दोनों लेन पर पांच घंटे तक ट्रैफिक पूरी तरह से ठप रहा. करीब तीन किलोमीटर तक भीषण जाम लग गया. पुलिस और एनएचएआई की रेस्क्यू टीम ने रूट डायवर्जन कर वाहनों को निकलवाया. करीब पांच घंटे बाद आवागमन सामान्य हो सका.

कानपुर (ब्यूरो) अजगैन क्षेत्र के जगदीशपुर-चमरौली गांव के पास कानपुर से लखनऊ जाने वाली लेन पर शनिवार भोर में करीब चार बजे लकड़ी से लदा मिनी ट्रक पंचर हो गया। चालक फजलगंज निवासी 45 साल का पप्पू ङ्क्षसह नीचे उतरकर टायर बदलने की कोशिश करने लगा। सुबह 5:30 बजे गोरखपुर रजिस्ट्रेशन नंबर का मौरंग से लदा ट्रेलर मिनी ट्रक में पीछे से टकरा गया। मिनी ट्रक के चालक पप्पू ङ्क्षसह की कुचलकर मौत हो गई। टक्कर लगने से मिनी ट्रक डिवाइडर पार कर दूसरी लेन में जाकर एक स्कूल की बाउंड्री से टकरा गया।

जालौन के रहने वाले थे दो सगे भाई
इसी बीच गिट्टी लादकर करीब 80 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से आ रहा डंपर ट्रेलर में पीछे से भिड़ गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि डंपर का केबिन पूरी तरह से नष्ट हो गया और उससे आग की ऊंची लपटें निकलने लगी। ट्रेलर का पीछे का हिस्सा भी आग की चपेट में आकर धू-धूकर जलने लगा। आसपास के लोगों को जब तक घटना की जानकारी होती डंपर सवार दो सगे भाई जनपद जालौन के कलियां क्षेत्र के गांव बारौद कला निवासी 45 साल का ड्राइवर सतीश व उसका सगा भाई व सहचालक 40 साल का बलबीर ङ्क्षजदा जल गए। उन्नाव एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना व सीओ हसनगंज पंकज ङ्क्षसह ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि वाहन नंबरों के आधार पर उनके मालिकों से संपर्क कर मृतकों के नाम पते की जानकारी करा परिजनों को जानकारी दी गई है। दही-पुरवा मार्ग की ओर वाहनों का रूट डायवर्जन कर जाम के हालात पर काबू पाया गया।

हादसे की कहानी
-कानपुर से लखनऊ लेन पर सुबह चार बजे लकड़ी लदा मिनी ट्रक पंचर हो गया
-चालक पप्पू ङ्क्षसह नीचे उतरकर टायर बदलने की कोशिश करने लगा।
-सुबह 5:30 बजे मौरंग से लदा ट्रेलर मिनी ट्रक में पीछे से टकरा गया।
-मिनी ट्रक के चालक पप्पू ङ्क्षसह की कुचलकर मौत हो गई।
-टक्कर लगने से मिनी ट्रक डिवाइडर पार कर दूसरी लेन में स्कूल की बाउंड्री से टकरा गया।
-इसी बीच गिट्टी लादकर आ रहा तेज रफ्तार डंपर ट्रेलर में पीछे से भिड़ गया।
-टक्कर इतनी जोरदार थी कि डंपर में आग लग गई, केबिन पूरी तरह से नष्ट हो गया
- डंपर सवार दो सगे भाई ड्राइवर सतीश व सहचालक भाई बलबीर ङ्क्षजदा जल गए।

Posted By: Inextlive