नीदरलैंड के राजकुमार जोहान फ्रिसो स्कींगंग करते हुए बर्फीले तूफान के चपेट में आ गए और बुरी तरह घायल हुए हैं.

अधिकारियों के मुताबिक 43 साल के फ्रिसो ऑस्ट्रिया के लेह में स्कींग कर रहे थे जब एक बर्फीले तूफान से उनका सामना हुआ। फ्रिसो 15 मिनट तक बर्फ में दबे रहे और फिर उन्हें बर्फ से निकाला जा सका।

फ्रिसो को गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें इंसब्रक में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राजकुमार फ्रिसो नीदरलैंड की महारानी बेट्रिक्स के दूसरे बेटे हैं।

राजकुमार फ्रिसो ने 2004 में मानवाधिकार कार्यकर्ता मैबेल वीज़ स्मिट से शादी करके डच राजगद्दी पर अपना अधिकार खो दिया था। फ्रिसो ओर मैबेल की दो बेटियां हैं।

महारानी सुरक्षितराजघराने के कई सदस्य राजकुमार फ्रिसो के साथ छुट्टी पर थे जब ये हादसा हुआ। नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूटे ने इस बात कि पुष्टि कि महारानी भी वहां थी लेकिन वो इस दुर्घटना में नहीं थी।

राजकुमार एक से तीन लोगों के साथ स्कींग कर रहे थे जब दोपहर के ठीक बाद एक बर्फीली चट्टान पहाड़ से फिसलती हुई आई और फ्रिसो उसकी चपेट में आ गए।

ऑस्ट्रिया प्रेस एजेंसी ने लेह के मेयर के हवाले से बताया कि राजकुमार लगभग 30 मीटर गुणा 40 मीटर आकार के बर्फीली चट्टान के नीचे दबे थे। वो इस तरह के हादसों से बचने के लिए एक खास बीपर पहने हुए थी जिसकी मदद से बचावकर्मी उन्हें जल्दी ढूंढने में कामयाब रहे।

हालत नाजुकनीदरलैंड की सरकार का कहना है कि राजकुमार की हालत स्थिर है लेकिन वो अभी खतरे से बाहर नहीं हैं। इससे पहले एक बयान में कहा गया था कि उनकी जान को खतरा है।

बयान में ये भी कहा गया कि महारानी बेट्रिक्स और फ्रिसो की पत्नी राजकुमारी मैबेल उनके साथ हैं। ऑस्ट्रिया के एल्प्स की पहाडियों पर इस साल कई बार बर्फीली तूफानों के चपेट में आया है। नीदरलैंड राजघराने के सदस्य इन पहाडों पर अक्सर छुट्टी मनाने आते हैं।

Posted By: Inextlive