बिकरू कांड में जेल में बंद आरोपियों के अलावा एक लंबी चेन है. जो गैंगस्टर विकास दुबे से जुड़़ी थी. विकास दुबे की मदद से कुछ ही सालों में करोड़पति हुए कई संदिग्धों की जांच इन दिनों ईडी डिपार्टमेंट के अधिकारी कर रहे हैं. ईडी ने इस प्रकरण में शहर के एक पेट्रोल पंप मालिक को तीन बार बुलाकर पूछताछ की है. माना जा रहा है कि आने वाले समय में अन्य संदिग्धों से भी पूछताछ की जा सकती है.

कानपुर (ब्यूरो) बिकरू कांड में कानून की जद में आए आरोपियों के अलावा तमाम ऐसे नाम हैं, जोकि विकास दुबे के मददगार थे। इनकी जांच ईडी भी कर रही है। जय बाजपेयी के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले सौरभ भदौरिया ने विकास दुबे से जुड़े करीब दो दर्जन लोगों के नाम ईडी के अधिकारियों को बीते दिनों बनाए थे। उन्होंने इनके पास कई संपत्तियों के ब्यौरे भी सौंपे थे।

विदेश की सैर भी
सूत्रों के मुताबिक ईडी ने शहर के एक पेट्रोल पंप मालिक और उसके सहयोगी से तीन बार पूछताछ की है। संपत्तियों के अलावा उक्त कारोबारी ने स्वीकार किया है कि वह जय बाजपेयी के साथ दुबई की सैर भी कर चुका है। जब उससे पूछा गया कि वह कितने बार जय बाजपेयी के साथ विदेश गया तो बताया कि ऐसा दो बार हुआ। माना जा रहा है कि ईडी आने वाले दिनों में कई और लोगों से भी पूछताछ करेगी।

Posted By: Inextlive