- शहर में पांच दिन की लगातार बंदी से संक्रमितों की संख्या में आई कमी, लॉकडाउन बढ़ाए जाने को भी एक्प‌र्ट्स बता रहे उचित

KANPUR: फ्राइडे शाम को बंद हुए बाजार अब फिलहाल मंडे सुबह तक बंद रहेंगे। शासन से लॉकडाउन की अवधि बढ़ाए जाने के बाद शहर में भी कोविड कफ्र्यू 10 मई सुबह 7 बजे तक बढ़ा दिया गया है। ट्यूजडे की दोपहर लॉकडाउन बढ़ाने का आदेश जारी होने से छोटे दुकानदार जहां मायूस हो गए, वहीं डॉक्टर व एक्प‌र्ट्स इस लॉकडाउन को कोरोना इंफेक्शन की चेन तोड़ने के लिए उचित बता रहे हैं। क्योंकि 5 दिन के लॉकडाउन से नए संक्रमितों के मिलने की संख्या में कमी आई है। क्योंकि बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग मेनटेन नहीं हो पा रही थी।

छोटे दुकानदार मायूस

शासन की ओर से पहले फ्राइडे रात 8 बजे से ट्यूजडे सुबह 7 बजे तक लॉकडाउन रहने के आदेश जारी किए थे। बाद में इसे दो दिन और बढ़ाकर थर्सडे सुबह 7 बजे तक कर दिया गया था। छोटे दुकानदार थर्सडे को दुकानें खुलने की उम्मीद लगाए थे लेकिन बुधवार को शासन से फिर लॉकडाउन 10 मई सुबह तक बढ़ा दिया। हालांकि बड़े थोक बाजार के साथ ही कई अन्य बाजार के व्यापारियों ने पहले ही मार्केट बंद रखने का फैसला कर चुके हैं। इसमें गल्ला मंडी, ट्रांसपोर्ट नगर, हटिया लोहा बाजार, कपड़ा बाजार, लाटूश रोड मशीनरी बाजार शामिल हैं। कारोबारी संक्रमण का खतरा कम हुए बिना दुकानें नहीं खोलना चाहते हैं।

इस तरह आई मरीजों में गिरावट

29 अप्रैल को शहर में कोरोना के अब तक के सबसे ज्यादा 18,800 एक्टिव केस थे। 30 अप्रैल को यह संख्या 18,738 थी। उसी रात लंबा कफ्र्यू लगा दिया गया। उस दिन 1,992 नए संक्रमित आए थे। इसके बाद से लगातार नए संक्रमितों की संख्या कम हुई। सैटरडे से ट्यूजडे तक ये संख्या 13,860 पर आ गई। वहीं एक दिन में निकलने वाले संक्रमित 1200 के करीब हो गए।

--------------

Posted By: Inextlive