- नगर आयुक्त ने दवाओं की जांच के लिए ड्रग डिपार्टमेंट को लेटर लिखा

KANPUR : रेलवे ग्राउंड निराला नगर में महापौर प्रमिला पांडेय को ग्राउंड में एक्सपायरी दवाइयों के कई ढेर मिले हैं। नगर आयुक्त ने इस पर एक्शन लेते हुए ड्रग डिपार्टमेंट को इन दवाओं की जांच कराने को लेटर लिखा है। इन दवाओं को कोई भी जानवर या बच्चा खा ले तो उसकी जिंदगी खतरे में पड़ सकती है। क्षेत्रीय लोगों के मुताबिक इस ग्राउंड की घनी झाडि़यों में एक्सपायरी दवाओं के ये ढेर कई दिनों से लगे हैं।

टेबलेट और सीरप का ढेर

ग्राउंड में बड़ी मात्रा में टेबलेट और सीरप के अलावा कई दवाएं मिली हैं। आशंका है कि स्थानीय मेडिकल स्टोर या हॉस्पिटल में रखी एक्सपायरी दवाओं को यहां फेंका गया है। जबकि नियमों के तहत एक्सपायरी दवाएं कंपनी को वापस भेजनी चाहिए। लेकिन इन्हें खुले में फेंक दिया गया। महापौर प्रमिला पांडेय के मुताबिक इन दवाओं के ढेर के पास कई संदिग्ध लोग भी दिखे थे। लेकिन फोर्स देख कर वे भाग गए।

Posted By: Inextlive