बिल्हौर के उत्तरीपूरा गांव में एक दिव्यांग व्यवसायी के घर शनिवार सुबह शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई. आग में घरेलू व कॉमर्शियल सभी सामान जलकर राख हो गया. ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मेहनत कर आग पर काबू पाया गया.

कानपुर (ब्यूरो)। बिल्हौर के उत्तरीपूरा गांव में एक दिव्यांग व्यवसायी के घर शनिवार सुबह शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। आग में घरेलू व कॉमर्शियल सभी सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मेहनत कर आग पर काबू पाया गया। बिल्हौर थाना क्षेत्र के पूरा गांव निवासी नफीस शारीरिक रूप से दिव्यांग है। नफीस जीवन यापन के लिए आर्टिफिशियल ज्वैलरी और अगरबत्ती बनाकर बेचता है।

नफीस के अनुसार शनिवार सुबह उसके घर में बिजली के तारों में अचानक स्पार्किंग होने लगी और स्पार्किंग से निकली चिंगारी से घर में आग लग गई। जब तक घर के लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया।

बीस हजार की नगदी समेत लाखों का सामान जला

आग की लपटें उठते देख कई ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और बिजली कनेक्शन का तार काटने के बाद आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। ग्रामीणों की मदद से जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक दिव्यांग के घर में रखा घरेलू सामान, इलेक्ट्रिक उपकरण, आर्टिफिशियल ज्वेलरी और अगरबत्ती का मैटेरियल तथा बीस हजार रुपए की नगदी समेत लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू की।

Posted By: Inextlive