साउथ सिटी के साकेत नगर में रायल एनफील्ड बुलेट के शोरूम में वेडनसडे देर रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. आग की लपटें देखकर पिकेट ड्यूटी पर मौजूद होमगार्ड ने शोरूम के गार्ड को जानकारी दी. इसके बाद मीरपुर फायर स्टेशन से दमकल की दो गाडिय़ां पहुंचीं और दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

कानपुर(ब्यूरो) लखनऊ आशियाना निवासी अमित शुक्ला का साकेत नगर में रायल एनफील्ड (बुलेट) का शोरूम है। ज्ञानेंद्र शुक्ला शोरूम के जनरल मैनेजर हैं। थर्सडे नाइट विश्वबैंक निवासी सिक्योरिटी गार्ड उदयनारायण द्विवेदी की ड्यूटी थी। इसी बीच पिकेट ड्यूटी के होमगार्ड इंद्रपाल सिंह और सुशील पांडेय ने शोरूम की तीसरी मंजिल में आग लगने की जानकारी दी। उदय ने फौरन शोरूम के मैनेजर को सूचना दी। फायर ब्रिगेड और किदवई नगर थाने को भी जानकारी दी गई।

एक्सीडेंटल यूनिट में लगी
मीरपुर से फायर ऑफिसर केके सिंह दमकल की एक गाड़ी के साथ घटनास्थल पहुंचे। शोरूम के ऊपरी मंजिल को जाने वाले रास्ते और तीसरी मंजिल के मेन गेट का ताला तोड़ा गया। इसके बाद फायर ब्रिगेड के जवानों ने आग बुझाने का काम शुरू किया। मैनेजर ज्ञानेंद्र ने बताया कि तीसरी मंजिल में पीछे की ओर एक्सीडेंटल और आगे की ओर स्टोर रूम है।

Posted By: Inextlive