शहर की घनी बस्ती कोपरगंज के खलवा मंडी में ट्यूजडे दोपहर रुई गोदाम और तकिया कारखाने में भीषण आग लगने से अफरा तफरी मच गई. आग की तेज लपटें देख कर लोग घरों से बाहर आ गए. सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड के जवानों ने आसपास का इलाका खाली कराया और आग बुझानी शुरू की. इस बीच अंदर फंसे कर्मचारियों को छत के रास्ते सुरक्षित बाहर निकाला गया. फायर ब्रिगेड की टीम ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस दौरान पड़ोस के दुकानदार और मकान मालिक घबराए रहे कि कहीं आग उनके घर और दुकान तक न पहुंच जाए.

कानपुर (ब्यूरो) अफीमकोठी निवासी राकेश मिश्रा का कोपरगंज खलवा मंडी में रुई का गोदाम है। इसी में उनके भतीजे अरुण मिश्रा का तकिया बनाने का कारखाना है। ट्यूजडे दोपहर कारखाने में लेबर काम कर रहे थे, इस बीच शार्ट सर्किट से मीटर के वायर में आग लग गई। जब तक कर्मचारियों को जानकारी हुई तब तक मेन गेट के आसपास रखी रुई की गांठें धू-धू कर जलने लगीं। आग की लपटों में कर्मचारी घिर गए और शोर मचाना शुरू कर दिया।

पुलिस ने खाली कराया इलाका
रुई से लगी आग देखते ही देखते गोदाम में फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आग की लपटें देख एहतियातन आसपास के घर और दुकान खाली करा लिए। आसपास के लोगों और कर्मचारियों को सीढ़ी लगाकर टीनशेड के जरिये पड़ोस की छतों से सुरक्षित बाहर निकाला। सूचना पर रायपुरवा, अनवरगंज, कलक्टरगंज आदि थानों का फोर्स और फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां पहुंची। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाना शुरू किया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका लेकिन अंदर रुई काफी देर तक सुलगती रही।

Posted By: Inextlive