- रावतपुर तिराहे के पास यू गार्डर की जगह रखा गया 120 टन वजनी स्टील स्पैन

KANPUR: आईआईटी से मोतीझील तक बन रहे मेट्रो रेल के प्रायरिटी रूट पर इंजीनियर्स ने रावतपुर तिराहे के पास पहला स्टील स्पैन सफलता पूर्वक पिलर्स पर रख दिया। नार्मल यू गार्डर के मुकाबले यह स्टील स्पैन 45 मीटर लंबा और 120 टन वजनी है। ऐसे दो स्टील स्पैन रावतपुर तिराहे के पास रखे जाएंगे। जिसमें से पहला स्पैन सैटरडे देर रात को रख दिया गया। यूपीएमआरसी के एमडी कुमार केशव ने इस सफलता पर एफकॉन्स के इंजीनियर्स को बधाई दी गई। उन्होंने कहा कि रावतपुर तिराहे पर ट्रैफिक का लोड बहुत है। स्टील स्पैन से ट्रैफिक स्मूथली चलेगा।

स्टील स्पैन की खासियत-

- 45 मीटर लंबा, 120 टन वजनी स्टील स्ट्रक्चर

- नार्मल यू गार्डर 27 मीटर लंबा और 147 टन वजनी होता है।

- आईआईटी नौबस्ता कोरीडोर के बीच तीन जगहों पर रखे जाएंगे स्टील स्पैन

- हरियाणा के यमुना नगर से 5 सेगमेंट में मंगाया गया था स्टील स्पैन

- जिसे रावतपुर में ही जोड़ कर किया गया तैयार

तुर्की की कपंनी देगी 3 साल की प्रोग्राम रिपोर्ट

कानपुर मेट्रो के अंडरग्राउंड प्रोजेक्ट में अगले तीन सालों में कब कब क्या होगा। इसे लेकर तुर्की की एक कंपनी पूरी प्रोग्राम रिपोर्ट बना कर यूपीएमआरसी को देगी। इस संबंध में कंपनी के अफसरों की यूपीएमआरसी के एमडी कुमार केशव के साथ एक राउंड टेबल मीटिंग हुई। मालूम हो कि मोतीझील तक के प्रॉयरिटी सेक्शन का निर्माण फुल स्विंग में चल रहा है। वहीं अब चुन्नीगंज से नयागंज तक अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन के निर्माण के लिए भी सैम इंडिया गुलेरमॉक कंपनी को टेंडर दिया गया है। मेट्रो रेल मोतीझील के आगे बृजेंद्र स्वरूप पार्क से अंडरग्राउंड होगी। जिसका काम अगले महीने से शुरू हो जाएगा। इस प्रोग्राम रिपोर्ट में तुर्की की कंपनी बताएगी कि कब कब कौन कौन सा काम होगा। टेंडर जिस कंपनी को मिलेगा वह किस-किस वक्त क्या-क्या काम करेगी। बैठक में यह भी तय हुआ कि लखनऊ में मौजूद एक टनल बोरिंग मशीन को कानपुर लाया जाएगा।

Posted By: Inextlive