- आईसीएसई के स्टूडेंट्स ऑनलाइन सबमिट कर सकेंगे प्रोजेक्ट वर्क रिपोर्ट

- फरवरी या मार्च में हो सकते हैं बोर्ड प्रैक्टिकल

- 20 परसेंट मा‌र्क्स प्रैक्टिकल से जुड़े होते हैं

- 10वीं और 12वीं में प्रैक्टिकल के मा‌र्क्स रिपोर्ट कार्ड में बहुत असर डालते हैं

KANPUR: अगले हफ्ते से आईसीएसई के स्टूडेंट्स स्कूल जाकर प्रैक्टिकल कर सकेंगे। इसके बाद रिपोर्ट ऑनलाइन सब्मिट कर सकेंगे। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (सीआईएससीई) से एफिलिएटेड स्कूलों में स्टूडेंट्स अब जाकर प्रैक्टिकल के लिए एक्सरसाइज कर सकेंगे। स्कूलों को एक्सरसाइज के लिए काउंसिल की ओर से दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। दरअसल काउंसिल की ओर से फरवरी-मार्च में बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षा प्रस्तावित है। ऐसे में कहा जा रहा है, कि अगले हफ्ते से स्टूडेंट प्रैक्टिकल के लिए स्कूल आने लगेंगे।

20 परसेंट मा‌र्क्स का महत्व

कोरोना महामारी को देखते हुए काउंसिल ने इस सेशन में 10वीं व 12वीं के छात्रों को प्रोजेक्ट वर्क रिपोर्ट ऑनलाइन सब्मिट करने का भी विकल्प दिया है। आईसीएसई के सिटी कोआर्डिनेटर केवी ¨वसेंट ने बताया कि जो रिपोर्ट सब्मिट होगी उसके आधार पर स्कूल के प्रिंसिपल स्टूडेंट्स का एसेसमेंट कर मा‌र्क्स काउंसिल को भेज सकेंगे। 10वीं व 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स के जो प्रैक्टिकल होते हैं, उनमें 20 परसेंट मा‌र्क्स प्रैक्टिकल से जुड़े होते हैं। स्टूडेंट्स के लिए यह मा‌र्क्स उनके रिपोर्ट कार्ड में बहुत असर डालते हैं।

Posted By: Inextlive