जाजमऊ थानाक्षेत्र के बुढिया घाट के अलरैबर टेनरी का छज्जा और दीवार तेज हवा के चलते ढह गई. जिसमें चार लोग दबकर घायल हो गए.


कानपुर(ब्यूरो)। जाजमऊ थानाक्षेत्र के बुढिया घाट के अलरैबर टेनरी का छज्जा और दीवार तेज हवा के चलते ढह गई। जिसमें चार लोग दबकर घायल हो गए। जिससे हडक़ंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मलबा हटवाकर चारो लोगों को बाहर निकाला। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये टेनरी फकर इकबाल की बताई जा रही है।

एक की हालत नाजुक
अलरैबर टेनरी पांच साल से बंद है, लेकिन उसके अंदर काम हो रहा था। हवा की वजह से दीवार और छज्जा गिर गया। पुलिस ने मलबे से सलाउद्दीन के 19 साल के बेटे फरहान और रेहान जुड़वा भाई, महाराजपुर निवासी 48 साल के अमर चंद्र और15 साल का बाहर निकाला। इसमें फरहान, रेहान, अमर चंद्र का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। जबकि हाकिम की हालत नाजुक देखकर डॉक्टरों ने उसे हैलट रेफर कर दिया। पुलिस ने फैला हुआ मलबा समेट कर फैक्ट्री एरिया को यलो टेप से सील कर दिया।

Posted By: Inextlive