- जन्म से बहरेपन के शिकार बच्चों की फ्री सर्जरी के लिए शर्तो को करना होगा पूरा

KANPUR: 5 साल से कम उम्र के वो बच्चे जो सुन और बोल नहीं सकते हैं। उन्हें इस समस्या से निजात दिलाने के लिए अब एलएलआर हॉस्पिटल के ईएनटी डिपार्टमेंट में फ्री कॉक्लियर इंप्लांट सर्जरी होगी। आमतौर पर इस सर्जरी में 6 लाख रुपए तक का खर्च आता है, लेकिन केंद्रीय मदद से जरूरतमंद पैरेंट्स के बच्चों की सर्जरी फ्री में की जाएगी। ईएनटी डिपार्टमेंट के हेड डॉ.एसके कनौजिया ने बताया कि सर्जरी के लिए पात्रता की शर्ते पूरी करनी होंगी। ज्यादा जानकारी के लिए ईएनटी विभाग में संपर्क किया जा सकता है। डॉ.कनौजिया ने बताया कि कॉक्लियर इंप्लांट सर्जरी के बाद बच्चों में 100 फीसदी सुनने की और 90 फीसदी तक बोलने की क्षमता आ जाती है। इस सर्जरी का खर्च यूपी सरकार का दिव्यांगजन इनपॉवरमेंट डिपार्टमेंट उठाएगा। सर्जरी के साथ बच्चों की स्पीचथेरेपी भी कराई जाएगी। फ्री कॉक्लियर इंप्लांट सर्जरी के लिए पात्रता की शर्तो में शहरी इलाके में रहने वाले 1,12,920 रुपए और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की 86,460 रुपए तक की इनकम होनी चाहिए।

Posted By: Inextlive