- 21 अगस्त से 22 अगस्त तक मिलेगी सुविधा, पैसेंजर लोड मैनेज करने के लिए बसों की संख्या और फेरे बढ़ेंगे

KANPUR। रक्षाबंधन के मौके पर एक बार फिर यूपी गवर्नमेंट ने बहनों को फ्री जर्नी का तोहफा दिया है। बहनें 21 अगस्त की रात 12 बजे से 22 अगस्त की रात 12 बजे तक रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी। रोडवेज कानपुर रीजन के आरएम अनिल अग्रवाल ने बताया कि गवर्नमेंट के आदेशानुसार रक्षाबंधन के दिन झकरकटी बस अड्डे से विभिन्न रूटों पर बसों की संख्या और फेरे भी बढ़ाए जाएंगे।

20 बसें रखी जाएंगी रिजर्व

रोडवेज अधिकारियों के मुताबिक, रक्षाबंधन पर होने वाले एक्स्ट्रा पैसेंजर लोड को मैनेज करने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। रक्षाबंधन के एक दिन पहले से विभिन्न रूटों पर बसों की संख्या बढ़ाने के साथ रूटीन बसों के फेरे भी बढ़ा दिए जाएंगे। 22 अगस्त को 20 से अधिक बसों को रिजर्व रखा जाएगा। जिससे पैसेंजर्स की भीड़ होने पर बसों को लगाया जा सके।

गवर्नमेंट के आदेशानुसार तैयारी शुरू कर दी गई है। रक्षाबंधन में रोडवेज बसों में बहनें फ्री जर्नी कर सकेंगे। झकरकटी बस से विभिन्न रूटों में बसों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी।

राजेश सिंह, एआरएम, झकरकटी बस अड्डा

Posted By: Inextlive