:दिसंबर शुरू होते ही महंगाई ने एक और झटका दिया है. पेट्रोलियम कंपनियों ने एक दिसंबर को पेट्रोल डीजल के रेट में तो कोई परिवर्तन नहीं कियालेकिन एलपीजी सिलेंडर के रेट जरूर बढ़ा दिए. कॉमर्शियल सिलेंडर के रेट में 27.50 रुपए से 100 रुपए तक की बढ़ोत्तरी की गई. घरेलू सिलेंंडर के की कीमत में भले ही कोई बढ़ोत्तीर न हुई हो और लेकिन कमर्शियल सिलेंडर के रेट बढऩे का असर भी अप्रत्यक्ष रूप से जनता के सिर ही पड़ेगा. क्योंकि लागत ज्यादा होने पर दुकानदार कीमतें बढ़ाएंगे.


कानपुर (ब्यूरो) कानपुर में 19 किलो के कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 100 रुपए बढ़ कर 2123 रुपए हो गई। जबकि 5 किलो के कॉमर्शियल सिलेंडर के रेट 27.50 रुपए बढ़ कर 589.50 रुपए हो गए। एलपीजी एसोसिएशन एसोसिएशन के महामंत्री अमित पांडेय ने कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के रेट बढऩे की पुष्टि की। साथ ही यह भी बताया कि घरेलू सिलेंडरों के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। कानपुर में डोमेस्टिक 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर के रेट अभी 914.50 रुपए हैं।

तीन महीने में 550 से ज्यादा
अगर सिर्फ बीते पांच महीनों की ही बात करें तो 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के रेट 550 रुपए से ज्यादा बढ़ चुके हैं। ऐसे में इतनी बढ़ी बढ़ोत्तरी का जनता पर असर पडऩा स्वाभाविक है। क्योंकि कमर्शियल सिलेंडर के रेट बढऩे से पब्लिक को सीधे तौर पर भले ही इसके लिए पैसे न देने पड़ते हों लेकिन मिठाई से लेकर नमकीन व अन्य खाद्य चीजों के बनाने की लागत बढऩे से इनके रेट बढ़ते हैं।

Posted By: Inextlive