गजल किंग के नाम से फेमस सिंगर जगजीत सिंह की 72 बर्थ डे है इस ओकेजन पर गुगल सर्च इंजन ने उन्हें उनका डूडल जारी करके ऑनर भरा सैल्यूट दिया है.


जगजीत सिंह को इस डूडल में हॉरमोनियम के साथ दिखाया गया है जो सही मायने में उनकी पर्सनैलिटी का पार्ट था। 10 अक्टूबर 2011 में जगजीत सिंह की ब्रेन हेमरेज से डेथ हो गयी थी लेकि एक साल से ज्यादा हो जाने के बाद भी उनकी पाप्युलेरिटी में कोई कमी नहीं आयी है। गुगल के सर्च ट्रेंडस ये बताते हैं कि वो आज भी सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले गजल सिंगर हैं। 1965 में अपनी युनिवर्सिटी की एजुकेशन और अपने पेरेंटस के ड्रीम को छोड़ कर वो अपने ड्रीम को कंपलीट करने राजस्थान से मुंबई आ गए। उनके पेरेंटस उन्हें आईएएस बनाना चाहते थे जबकि वो सिंगिग में अपने करियर को तलाश रहे थे।  
पदम भूषण जगजीत सिंह ने गजल सिंगर चित्रा सिंह से मैरिज की और इंडिया के फर्स्ट गजल गाने वाले कपल के तौर पर अपनी पहचान बनायी। 1982 में फिल्म अर्थ में उनकी गायी गजलों ने उन्हें पूरी कंट्री में चहीता सिंगर बना दिया। इंडिया में गजलों को पाप्युलर करने का क्रेडिट सबसे ज्यादा जगजीत सिंह को ही जाता है।

Posted By: Inextlive