लोको रेलवे मैदान के सामने जीटी रोड पर पाइपलाइन में कई दिनों से लीकेज है. पानी बहने की वजह से जीटी रोड क्षतिग्रस्त होती जा रही.


कानपुर(ब्यूरो)। लोको रेलवे मैदान के सामने जीटी रोड पर पाइपलाइन में कई दिनों से लीकेज है। पानी बहने की वजह से जीटी रोड क्षतिग्रस्त होती जा रही। पीडब्ल्यूडी के एनएच डिवीजन के अभियंता पाइपलाइन का पता लगाने के लिए लिखा-पढ़ी करते रहे, लेकिन कोई जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं हुआ। आखिरकार जब डीएम से शिकायत की गई और बताया गया कि भारी वाहनों के आवागमन से सडक़ धंसने का खतरा है तो डीएम के निर्देश पर जलनिगम के जिम्मेदारों ने सुध ली। पीडब्ल्यूडी एनएच डिवीजन के जेई अभिषेक ने बताया कि डीएम से शिकायत करने पर गंगा बैराज से वाटर सप्लाई कराकर चेङ्क्षकग में जलनिगम की मेन पाइप लाइन होने की जानकारी हुई। तब वह लीकेज बनाने को तैयार हुए।

जेके मंदिर रोड पर भी लीकेज
जेके मंदिर नहरिया चौराहा पर स्कूल के सामने वाटर लाइन लीकेज रोड खराब हो रही है। पीडब्ल्यूडी ने 10 दिन पहले ही सडक़ पर पैच वर्क कराया है। लीकेज के चलते सडक़ पर फिर से गड्ढा हो गया है। पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन राकेश यादव का कहना है कि जल निगम की पुरानी पाइप लाइन है.उन्हें लीकेज सही करने को लेटर भेजा है।

Posted By: Inextlive