kanpur@inext.co.in kanpur : काकादेव में मंडे की शाम को असलहाधारी पुलिस को देखकर विधायक के घर के पास पहुंचे थे. जहां पर पुलिस ने उनको दौड़ाकर दबोच लिया था. एक बदमाश के पास देसी बम था जो वहीं पर गिर गया था. असलहाधारियों का बीजेपी विधायक

- मंडे शाम लोगों के दौड़ाने पर पहुंचे थे बीजेपी विधायक के घर

>kanpur@inext.co.in

KANPUR : काकादेव में मंडे की शाम को असलहाधारी पुलिस को देखकर विधायक के घर के पास पहुंचे थे। जहां पर पुलिस ने उनको दौड़ाकर दबोच लिया था। एक बदमाश के पास देसी बम था जो वहीं पर गिर गया था। असलहाधारियों का बीजेपी विधायक सुरेंद्र मैथानी से कोई कनेक्शन नहीं है। न ही वो उन पर हमला करने गए थे। पुरानी रंजिश में वो कल्याणपुर में मारपीट करने जा रहे थे। पुलिस की जांच में ये खुलासा हुआ है। ट्यूजडे को तीनों आरोपियों को पुलिस ने जेल भेजा। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। बीजेपी विधायक सुरेंद्र मैथानी ने पुलिस से शिकायत कर आशंका जताई थी कि पकड़े गए तीनों बदमाश उन पर हमला करने पहुंचे थे। डीसीपी वेस्ट संजीव त्यागी ने बताया कि पकड़े गए सूरज तिवारी, सुमित सोनकर और गौवर उर्फ मंगल से पूछताछ के साथ उनकी सीडीआर खंगाली गई।

Posted By: Inextlive