शहीद हुए पुलिस कर्मियों को श्रृद्धांजलि देने पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ कहा हत्यारों पर होगी कठोरतम कार्रवाई शहीदों के परिजनों को असाधारण पेंशन के साथ एक-एक करोड़ की सहायता और सरकारी नौकरी

KANPUR: चौबेपुर में हुई घटना के लिए जिम्मेदार किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिसकर्मियों की शहादत व्यर्थ नहीं जाने देंगे। मुठभेड़ में शहीद हुए पुलिसकर्मियों को पुलिस लाइन में श्रृद्धांजलि देने के बाद यह बात सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कही। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि इस दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों को कानून के दायरे में कठोरतम सजा दी जाएगी। इसके साथ ही सरकार शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को आश्वस्त करती है कि हम दुख की घड़ी में उनके साथ हैं। जवानों ने जिस मजबूती के साथ जिम्मेदारियों का निर्वाहन किया है। उनके कर्तव्यों के प्रति विनम्र श्रृद्धांजलि। सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, डीजीपी हितेष चंद्र अवस्थी भी मौजूद रहे

परिजनों को एक करोड़ की मदद

पुलिस लाइन में प्रेस कांफ्रेस के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शहादत की कोई कीमत नहीं होती, फिर भी परिजनों के साथ सरकार मजबूती से खड़ी है। सभी शहीदों के परिवार के सदस्यों को शासकीय सेवा में लेने के साथ असाधारण पेंशन दी जाएगी। साथ ही प्रत्येक परिवार को एक-एक करोड़ रुपए की अतिरिक्त मदद मिलेगी

बख्शे नहीं जाएंगे अपराधी

मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम योगी ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी रात से ही इस घटना को अंजाम देने वालों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रहे हैं। इसके लिए कई टीमें बनाई गई हैं। दो अपराधी एनकाउंटर में मार गिराए गए हैं। पुलिसकर्मियों से जो असलहे छीने गए थे कुछ बरामद किए हैं। शेष की बरामदगी के लिए कार्रवाई चल रही है।

Posted By: Inextlive