दीपावली पर्व को देखते हुए मंडे को कानपुर सेंट्रल स्टेशन व बस अड्डे पर हाईअलर्ट रहा. कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर जहां जीआरपी व आरपीएफ की संयुक्त टीम ने डॉग स्क्वायड के साथ विभिन्न प्लेटफार्म सर्कुलेटिंग एरिया व वीआईपी ट्रेनों में चेकिंग अभियान चलाया. वहीं दूसरी तरफ झकरकटी बस अड्डे में जिला पुलिस व बम डिस्पोजल टीम ने चेकिंग अभियान चला पैसेंजर्स को सुरक्षा का अहसास दिलाया. चेकिंग के दौरान स्टेशन व बस अड्डे में भारी फोर्स तैनात रही.


कानपुर (ब्यूरो) आरपीएफ इंस्पेक्टर बीपी सिंह ने बताया कि दीपावली पर्व को देखते हुए फोर्स को हाई अलर्ट में रहने के आदेश दिए गए है। पैसेंजर्स की सुरक्षा रेलवे के लिए पहली प्राथमिकता है। लिहाजा संडे की देर रात से मंडे की शाम तक प्लेटफार्मों के साथ कानपुर होकर गुजरने वाली वीआईपी ट्रेनें राजधानी, शताब्दी, वंदेभारत समेत विभिन्न ट्रेनों में औचक चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान ट्रेनों में संदिग्ध लगेज को भी चेक किया गया। चेकिंग के दौरान जीआरपी इंस्पेक्टर आरके द्विवेदी अपनी टीम के साथ मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive