kanpur@inext.co.in kanpur : हाईकोर्ट प्रयागराज में बिकरू कांड में अमर दुबे की कथित नाबालिग पत्‍‌नी के लिए बेल एप्लीकेशन दाखिल कर दी गई है. इस मामले में पुलिस को जवाब देने के ल

- पुलिस को जवाब दाखिल करने के लिए कोर्ट ने जारी की नोटिस

- पूरी तरह से फर्जी फंसाने की बात बेल एप्लीकेशन में लिखी गई

>kanpur@inext.co.in

KANPUR : हाईकोर्ट प्रयागराज में बिकरू कांड में अमर दुबे की कथित नाबालिग पत्‍‌नी के लिए बेल एप्लीकेशन दाखिल कर दी गई है। इस मामले में पुलिस को जवाब देने के लिए कोर्ट से नोटिस भी जारी किया जा चुका है। मार्च में बेल पर कोर्ट सुनवाई करेगा। तब तक पुलिस भी कोर्ट में अपना बयान दाखिल कर देगी।

मामले से कोई लेना देना नहीं

अमर दुबे के एनकाउंटर के बाद पुलिस ने उसकी कथित नाबालिग पत्‍‌नी को भी मामले में आरोपी बनाया है। उसके खिलाफ डकैती के लिए हत्या, षड्यंत्र रचना जैसी धाराओं में केस है। वर्तमान में उसे बाल सुधार गृह बाराबंकी में रखा गया है। उसकी बेल एप्लीकेशन हाईकोर्ट में दाखिल की गई है। वकील प्रभा शंकर मिश्रा ने बताया कि बेल एप्लीकेशन में यही कहा गया है कि उसका इस मामले से कोई लेना देना नहीं है। घटना से कुछ दिन पहले ही उसकी शादी हुई थी। उसे पुलिस ने पूरे मामले में फर्जी तरह से फंसा दिया है।

Posted By: Inextlive