- बिना एग्जाम भी बोर्ड ने की नंबरों की बारिश, कानपुर का रिजल्ट रहा 98.4 परसेंट

- शहर की 4 स्टूडेंट्स ने बेस्ट फाइव में 500 में से 499 नंबर किए स्कोर,

KANPUR@inext.co.in

KANPUR: सीबीएसई बोर्ड के 10वीं के नतीजे ट्यूजडे दोपहर 12 बजे घोषित किए गए। बिना एग्जाम स्कूलों के असेसमेंट के आधार पर तैयार किए रिजल्ट्स में स्टूडेंट्स पर खूब नंबर बरसे। शहर में एक दर्जन से ज्यादा स्टूडेंट्स ने 99 परसेंट से भी ज्यादा नंबर स्कोर किए। ज्यादा नंबर पाने में लड़कियां ही आगे रहीं। सीबीएसई बोर्ड के सिटी कोआर्डिनेटर बलविंदर सिंह ने जानकारी दी कि ग‌र्ल्स का पासिंग परसेंटेज ब्वॉयज से ज्यादा रहा। सिटी से 11230 स्टूडेंट्स के रिजल्ट आए। इसमें 7299 ग‌र्ल्स और 3930 ब्वॉयज हैं।

बस एक नंबर से रह गए

सीबीएसई बोर्ड के 10वीं के नतीजे भी 12वीं के जैसे ही रहे। कानपुर में 98.4 परसेंट्स स्टूडेंट्स पास हुए। रिजल्ट्स में कई स्टूडेंट्स ऐसे रहे। जिन्हें 500 में 500 नंबर सिर्फ एक नंबर की वजह से नहीं मिल सके। पदमपत सिंहानिया एजुकेशन सेंटर की तीन छात्राओं ने 99.8 परसेंट नंबर पाए। वहीं डीपीएस कल्याणपुर के भी एक स्टूडेंट को 99.8 परसेंट नंबर मिले। जबकि 99.6,99.4,99.2 और 99 परसेंट नंबर स्कोर करने वाले स्टूडेंट्स की संख्या ही दो दर्जन से ज्यादा है। 99 परसेंट्स से ज्यादा नंबर लाने वाले स्टूडेंट्स में भी लड़कियां ही आगे रही। डीपीएस बर्रा, पूर्णचंद्र विद्या निकेतन, डॉ.वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर पनकी, सनातन धर्म एजुकेशन सेंटर से भी कई स्टूडेंट्स ने 99 परसेंट से ज्यादा नंबर स्कोर किए।

Posted By: Inextlive