कल्यानपुर के नानकारी में रविवार की दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में झोपड़ी में आग लगने से हडक़ंप मच गया. इस दर्दनाक हादसे में छह साल के बच्चे की मौत हो गई जबकि दो बच्चों की जान बच गई. घटना के समय बच्चे घर में अकेले थे. माता पिता काम पर गए थे. आग से पुरी झोपड़ी जलकर राख हो गई. आग लगने की वजह नही पता चल पाई है. आग की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने बच्चों की तलाश की. दो बच्चे तो मिल गए लेकिन तीसरा नहीं मिला. आग बुझने पर राख में बच्चे के अवशेष मिले हैैं. बच्चे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया.


कानपुर (ब्यूरो) माधव मंदिर के पीछे नानकारी में मजदूर सुभाष परिवार के साथ रहता है। परिवार में पत्नी आशू के अलावा तीन बच्चे 6 साल का राम तीरथ, रामकुमार औऱ नंदनी थे। रविवार दोपहर सुभाष और उनकी पत्नी आशू काम पर गए थे। तीनो बच्चे घर में सो रहे थे। अचानक झोपड़ी में आग लग गई। तीनो बच्चे कुछ समझते इससे पहले आग ने झोपड़ी को पूरी तरह चपेट में ले लिया। जलकर खाक हो गई झोपड़ी
हादसे में राम तीरथ की आग से झुलसकर मौत हो गई। जबकि नंदिनी और रामकुमार ने भाग कर जान बचाई। मोहल्ले वालों ने किसी तरह आग बुझाई, लेकिन तब तक सब जलकर राख हो गया था। मौके पर पुलिस पहुंची और छानबीन की। बताया जाता है कि दमकल की गाड़ी नही पहुंच सकी थी। सूचना पाकर घर पहुंचे मां बाप का बुरा हाल था। आग लगने की वजह नहीं पता चल पाई है।

Posted By: Inextlive