यदि आप शॉर्ट टर्म कोर्स करके खुद के पैरों पर खड़ा होना चाहते हैं तो आईआईटी कानपुर से ऑनलाइन शॉर्ट टर्म करके आप अपनी स्किल्स और नॉलेज को डेवलप कर सकते हैैं. यह कोर्स आपको जॉब दिलाने में भी इंपार्टेंट रोल अदा करेंगे. आईआईटीं की ई एंड आईसीटी एकेडमी यूथ को स्किल्ड बनाने के लिए रोजगारपरक टॉपिक्स पर कोर्स करा रही है. यह ऑनलाइन कोर्स मैक्सिमम एडवांस टेक्नोलॉजी पर बेस्ड हैैं.

कानपुर (ब्यूरो) आईआईटी के शार्ट टर्म कोर्सेज में आपको कहीं भी क्लास लेने नहीं जाना होगा। आईआईटी के प्रोफेसर्स वीडियो लेक्चर्स से आपको क्लास देंगे। लेक्चर ऑनलाइन और रिकार्डेड दोनों तरह के होंगे, जिनको आप 24 घंटे में कभी भी सुन सकते हैैं। यदि कोई कंटेंट आपको समझ में नहीं आता हैै तो कई बार वीडियो लेक्चर सुनने की फैसिलिटी अवेलेबल है।

किसी तरह का एंट्रेंस एग्जाम नहीं
कोर्स का समय पूरा होने के बाद आपको एक परीक्षा देनी होगी, जिसमेें पास होने पर आपको आईआईटी और ई एंड आईसीटी एकेडमी सर्टिफिकेट देगी। इन कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए आपको किसी भी तरह के एंट्रेंस एग्जाम को पास नहीं करना है।
ऐसे मिलेगा कोर्स में एडमिशन
इन कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपको कहीं किसी ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने हैैं। अपने मोबाइल या कंप्यूटर से ढ्ढष्ह्ल.द्बद्बह्लद्म.ड्डष्.द्बठ्ठ पर जाकर अपने पसंदीदा कोर्स में एडमिशन ले सकते हैैं। एडमिशन के बाद आपको लॉगिन आईडी और पासवर्ड मिलेगा, जिसको लॉगिन करके आप स्टडी कर सकते हैैं।

यह है आईआईटी के ऑनलाइन कोर्स
कंप्यूटर साइंस (सीएस)
साइबर सिक्योरिटी, पायथन प्रोग्रामिंग, कोडिंग, कंप्रेहेंसिव एथिकल हैकिंग, इंट्रोडक्शन ऑफ ब्लॉकचेन, इंट्रोडक्शन ऑफ ऑर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, आटोकैड (2डी एंड 3डी), जावा प्रोग्रामिंग, इंट्रोडक्शन ऑफ मशीन लर्निंग, सी प्लस प्लस प्रोग्रामिंग, वेबसाइट डेवलपिंग, प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, एंड्रायड डेवलपमेंट आदि।
मैनेजमेंट
प्रीवेंशन ऑफ सेक्सुएल हैरेसमेंट एट वर्कप्लेस, साफ्टवेयर डेवलपमेंट फ्रेमवर्क, बेटर स्पोकेन इंग्लिश, बेसिक कंप्यूटर स्किल (बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, मेडिकल फैकल्टी, कॉमर्स फैकल्टी, आर्ट फैकल्टी), एमएस (वर्ड, पॉवर प्वाइंट, कंप्लीट ऑफिस) आदि।
आर्ट
फोटोशॉप, क्रैश कोर्स एडवांस्ड एक्सल टेक्निक्स, एक्सल ट्रिक्स एंड शार्टकट, एज्यूर डाटा लेक आदि
कॉमर्स
यूजिंग पायथन फॉर एथिकल हैकिंग, मोस्ट पॉवरफुल एक्सल ट्रिक्स एंड शार्टकट, बेसिक कंप्यूटर स्कील फॉर बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन आदि।
एंटरप्रेन्योरशिप
लर्न नोड.जेएस एक्सप्रेस एंड मैैंगों डीबी, इंट्रोडक्शन टू प्रोग्रामिंग ए प्रैक्टिकल अप्रोच, टिप्स ऑफ यूजिंग एमएस वर्ड 2016, साफ्टवेयर डेवलपमेंट फ्रेमवर्क, डाटा एनालिसिस यूजिंग एक्सल, क्रैश कोर्स इन जूमला आदि
अदर्स
इंट्रोडक्शन ऑफ रोबोटिक प्रोसेस एंड ऑटोमेशन, एडब्ल्यूएस सर्टिफाइड साल्यूशंस आर्किटेक्ट, स्मार्ट ग्रिड टेक्नोलॉजी, फंडामेंटल ऑफ डाटा साइंस एंड स्टैटिसटिक्स, क्रैश कोर्स इन प्रोलॉग प्रोग्रामिंग, लर्न गो प्रोग्रामिंग लैैंग्वेज, वेब डिजाइनिंग, बिजनेस नेगोसेशन।

टोटल कोर्स - 84
फीस - 2000-5000 रुपए
कोर्स ड्यूरेशन - सिक्स वीक

Posted By: Inextlive