-फ‌र्स्ट फेज में नगर निगम के 5 बड़े पार्को में आईआईटी की मदद से शुरू होगी कंपोस्टिंग

KANPUR: सिटी के बड़े पार्को में कंपोस्टिंग के लिए आईआईटी ने हाथ बढ़ाया है। रोजाना सैकड़ों किलो में निकलने वाले फूल, पत्ती और टहनियों के अवशेष नगर निगम के लिए बड़ी समस्या बने हुए हैं। यूं तो नगर निगम द्वारा सिटी के 105 पार्को में कंपोस्टिंग की जा रही है। लेकिन, अब आईआईटी के एक्सप‌र्ट्स जैविक खाद बनाने में मदद करेंगे। नगर आयुक्त के मुताबिक कारगिल पार्क, तुलसी उपवन और परशुराम वाटिका समेत अन्य पार्को में कंपोस्टिंग की जाएगी। नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी ने आईआईटी में घरेलू कचरे से जैविक खाद तैयार करने वाले एल्यूमिनाई हरी शंकर से बातचीत की, जिस पर पार्को में ही जैविक खाद बनाने का डिसिजन हुआ। यह खाद तैयार होने में 15 से 21 दिन लगते हैं। आईआईटी इस पर तेजी से काम कर रहा है।

Posted By: Inextlive