--एनएचएआई और आईआईटी कानपुर के बीच हुआ करार

- 03 मंथ पहले एनएचएआई के सर्वर पर अटैक किया गया था

KANPUR : नेशनल हाईवे अथॉरिटी के सर्वर को साइबर अटैक आईआईटी कानपुर बचाएगा। इसके लिए दोनों के बीच एमओयू पर सिग्नेचर किए गए। लगभग तीन महीने पहले साइबर क्रिमिनल्स ने एनएचएआई के सर्वर, ईमेल और फोन को निशाना बनाया था। उनकी कई गोपनीय जानकारियों को चुराने की कोशिश हुई थी। कुछ फाइलों की जानकारियां भी सोशल मीडिया पर अपलोड की गई थीं। इसके बाद सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई थी 24 घंटे के लिए फोन और सर्वर को बंद बंद भी किया गया था। इससे अलर्ट एनएचएआई के ऑफिसर्स ने आईआईटी से हेल्प मांगी।

मजबूत रक्षा कवच तैयार करेंगे

एनएचएआई और आईआईटी के सीथ्रीआई (सेंटर फॉर साइबर सिक्योरिटी एंड साइबर डिफेंस ऑफ क्रिटिकल इंफ्रास्ट्रक्चर) के ऑफिसर्स के बीच ऑनलाइन एमओयू साइन हुआ है। आईआईटी के एक्सपर्ट वेबसाइट और सर्वर की सुरक्षा के लिए मजबूत रक्षा कवच तैयार करेंगे, जिससे की कोई भी उनकी वेबसाइट और सर्वर से छेड़छाड़ न कर सके। सीथ्रीआई के निदेशक प्रो। मणींद्र अग्रवाल ने बताया कि एनएचएआई की वेबसाइट और सर्वर की सुरक्षा के लिए जरूरी टूल्स डेवलप किए जाएंगे।

Posted By: Inextlive